यूपी, उत्‍तराखंड की सरकार गिराना चाहती थी बीजेपी

kureshiभोपाल / उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उत्तराखंड और यूपी की सरकार को अस्थिर करना चाहती थी। वह बोले कि इतना ही नहीं, इस संबंध में केंद्र सरकार ने उनसे मदद भी मांगी थी।
कुरैशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर काम नहीं करने की वजह से उन्हें राज्यपाल पद से हटाया गया। हालांकि कुरैशी ने साफ कहा कि उन्होंने बीजेपी की मदद करने से इनकार कर दिया था।
कुरैशी को मई 2012 में उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया था और 30 दिसंबर 2014 तक वह इस पद रहे। 31 दिसंबर 2014 से 28 मार्च 2015 तक उन्होंने मिजोरम के राज्यपाल का पद संभाला। कुछ समय के लिए उन्होंने यूपी के कार्यकारी राज्यपाल की जिम्मेदारी भी निभाई।

error: Content is protected !!