मार्च माह की राशि खातों में जमा

beawar samacharब्यावर। जवाजा ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत एमडीएम संचालित समस्त विद्यालयों के एसएमसी (स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी ) खातों में माह मार्च 2015 की कुक-कम-हेल्पर व कुकिंग कनवर्जन राशि बीईईओ जवाजा कार्यालय द्वारा जमा करवा दी गई है। बीईईओ जवाजा गोपाल प्रसाद शर्मा ने उक्त जानकारी दी।

गैस कनेक्शन तुरन्त लेंवे : बीईईओ जवाजा
ब्यावर, 15 अप्रैल। जवाजा ब्लॉक के जिन विद्यालयों हेतु गैस कनेक्शन की स्वीकृति पूर्व में ज़ारी हो रखी है, उनके एमएससी खातों में बीईईओ जवाजा कार्यालय द्वारा राशि जमा करवा दी गई है।
बीईईओ जवाजा गोपाल प्रसाद शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी दी। बीईईओ ने बताया कि गैस कनेक्शन हेतु पूर्व में स्वीकृति प्राप्त कर चुके ऐसे सभी विद्यालयों को हिदायत दी गई है कि वे संबंधित गैस ऐजेन्सी से तुरन्त गैस कनेक्शन लेकर बीईईओ कार्यालय को सूचित करेंगे।

वीरों के सम्मान में मनाया आजाद हिन्द फौज दिवस
ब्यावर, 15 अप्रैल। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से सम्बद्ध ब्यावर शाखा की ओर से आशापुरा माता मंदिर प्रांगण स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 अप्रैल को आजाद हिन्द फौज दिवस के रूप में मनाया गया तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सहित आजाद हिन्द फौज के वीर सैनिकों का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए राष्ट्र की आजादी हेतु उनके द्वारा पूरे उत्साह के साथ किये गये त्याग व बलिदान से नई पीढ़ी को अभिप्रेरणा लेनेकी जरूरत बताई।
यह जानकारी कैप्टिन पंचम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द फौज दिवस अवसर पर ब्यावर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद चित्तौड़़गढ़ प्रांत के अध्यक्ष कर्नल देवी सिंह, मंत्राी कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद, जवाजा अध्यक्ष देवीसिंह बरल, कैप्टिन तेज सिंह , कैप्टिन भवानी लाल, सूबेदार मेजर मोहन सिंह आदि ने एवं आदर्श विद्यामंदिर विद्यालय के संस्था प्रधान लादूराम सिरवी ने अपना जोशीला उद्बोधन दिया तथा विद्यार्थी समुदाय सहित नवपीढी को ’’जय हिन्द’’ , ‘‘ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘‘ सरीखे प्रेरक नारों से सीख लेने का आह्वान किया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद स्थानीय शाखाध्यक्ष कैप्टिन पंचम सिंह का यह मानना है कि हिन्दुस्तान मेें 14 अप्रैल को मोईरांग (वर्तमान मणिपुर प्रांत की राजधानी इम्फाल के निकट स्थित) गांव में नेताजी सुभाष बोस के निर्देशन में आजाद हिन्द फौज़ ने तिरंगा ध्वज लहराकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे।

error: Content is protected !!