राजियावास में बीस वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाएगी ग्राम पंचायत

rashan card (1)rashan cardजवाजा। (भगवानसिंह रावत) कालींजर गांव के बीस वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। सबसे पहल कालींजर कें  चीतों का बाडिया में सरपंच व हल्का पटवारी , ग्रामसेवक ग्रामीणों की सहायता से खसरा न0 193 पर बीस वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाना की कारवाही की जा रही हैं। जिसे लोगों में काफी आक्र ोष है। ग्रामीणों का कहना है ,बीस वर्ष पुराने स्थाई मकानों को तोडने के लिए किसी प्रकार का नोटिस नही दिया गया नहीं कोई सूचना।  चीतों का बाडिया में पचास लोगों कें  बिजली कनेक्शन व पानी के लिए दो सरकारी बोरवल खुद हुए हैं। राशन कार्ड बने हुए हैं। उप सरपंच  ओम सिंह का कहना हैं पुरी ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हो रखा हैं। हमारे साथ सोतेला व्यवहार किया जा रहा हैं, ए वन टीवी संवादाता सरपंच व ग्राम सेवक से बात करना चाही लेकिन कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा जिसमें उप सरपंच ओमसिंह ,वार्डपंच हरजीसिंह,जसवंतसिंह ग्रामीण सुरेदसिंह, सोहनसिंह, बीरमसिंह, जलाल, शमशेर अली, प्रभुसिंह, गोविन्दसिंह।

error: Content is protected !!