स्व पंडित श्री दाधीच की प्रथम पुण्य तिथि पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड

a1a2पंडित स्व श्री गिरधर गोपाल जी दाधीच की पुण्य स्मृति में शनिवार शाम को कायस्थ मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री चारभुजा नाथ मंदिर में संगीतमय सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया । “बोलो राम बोलो राम बोलो राम राम राम” के संपुट के साथ हुए संगीतमय पाठ की प्रस्तुति श्री गोविन्द राम जी भाटी ने श्री राम और हनुमान जी के भजनों के साथ दी । भाटी ने श्री राम नाम की महिमा और हनुमान जी महाराज की आराधना पर व्याख्यान भी दिया । कार्यकर्म में श्री राम भक्तो ने आनंद पूर्वक और श्रद्धा के साथ पाठ किए ।पाठ समाप्ति पर श्री हनुमान चालीसा , श्री चारभुजा नाथ जी का भजन, आरती और पुष्पांजली हुई ।
पाठ के पूर्व पंडित विष्णु दाधीच और गिरीश दाधीच ने श्री राम और हनुमान जी का पूजन किया ।

इन लोगो ने किया श्री राम और हनुमान जी का सुमिरन
संगीतमय सुन्दर कांड पाठ में शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) प्रो श्री वासुदेव देवनानी, कांग्रेसी पार्षद रश्मि शर्मा, बी जे पी पार्षद नीरज जैन निर्दलीय पार्षद ज्ञान चंद सारस्वत, श्री तीर्थ गुरु पुष्कर के मुख्य वराह घाट के प्राचीन श्री रघुनाथ मन्दिर के पुजारी शशिकांत शर्मा , जिला परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल, शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुकेश कांकरिया, पूर्व पार्षद विष्णु माथुर, पूर्व ग्रेसी नेता सुदर्शन जैन, कांग्रेसी नेता अनिल कोठारी , प्रहलाद माथुर, भजन गायक एवं मिठाई व्यवसाई विमल गर्ग, मिठाई एवं बेकरी व्यवसाई गोरव गर्ग, लोहा व्यवसाई कमल किशोर बंसल, वैज्ञानिक उपकरण निर्माता किशन चंद बंसल, ग्रेनाईट व्यवसाई दिवाकर कांकडा किशनगढ़, श्याम सुन्दर जी रारी, अजमेर डिस्कॉम के कर्मचारी नेता रमेश चीतोडीया, अजमेर दाधीच समाज समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, समस्त दायमा ब्राह्मण पंचायत के अद्यक्ष के के त्रिपाठी,
बी जे प़ी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुशील साहू, शिक्षक ब्रजेन्द्र शर्मा, मुकेश कासट, वरिष्ट पत्रकार राज.पत्रिका भूपेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह जी भोजपुरा, शक्ति सिंह जी , जितेन्द्र कंथारिया, ज्वेलरी व्यवसाई राजेन्द्र सोनी,सत्यनारायण शर्मा, देवेन्द्र दाधीच, जगदीश जी पलोड़, सुरेश जी पलोड़ समेत अन्य कई लोग मोजूद थे ।

error: Content is protected !!