विकास कार्य हेतु सरकार द्वारा पैसों की कमी नहीं आने दी जायेगी

बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य में 50 लाख रूपये की राशी सांसद कोष से देने की घोषणा
DSC_0842DSC_0935अजमेर। राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव भाजपा श्री भूपेन्द्र यादव ने आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष एवं नगर निगम से स्वीकृत शिलान्यास के अवसर पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी अपनी कई योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का सीधा प्रयास कर रहे है। भारत सरकार की पहली योजना मुद्रा बैंक योजना के तहत जो छोटे कार्य होते है। उसमें 20 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक का ऋण सरकार द्वारा दिया जा रहा है। यदि आपके पास हुनर है तो रोजगार हेतु मुद्रा बैंक आपके साथ है। दूसरी सरकार की योजना में जो स्वरोजगार एक्सीडेन्टल डेथ बीमा में हर माह में 12 रूपये जमा करवाकर 2 लाख रूपये के बीमा का लाभ उठा सकते है। तीसरी योजना में आपके घर में यदि बेटी ने जन्म लिया है उस बच्ची के नामकरण संस्कार से 14 साल तक 1000 रूपये प्रतिवर्ष जमा कराने पर उस लड़की की पढ़ाई एवं शादी की जिम्मेदारी सरकार द्वारा ली जाती है जिसमें 6 लाख रूपये दिये जाते है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाये तथा क्षेत्रों की मुलभुत सुविधायें पानी, बिजली, सड़क जैसी किसी भी तरह के विकास कार्यो में पैसों की कमी नहीं आने दी जायेगी।
उन्होने कहा कि आज हमें खुशी है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान की बदोलत आज दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी 10 करोड़ सदस्य बनाकर आज विश्व रिकार्ड बनाया है। पहाड़गंज ईलाके में जो बालिका विद्यालय की आवश्यकता है उसके कार्य प्रारम्भ होते ही 50 लाख रूपये की राशी सांसद कोष से देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजस्थान सरकार व स्थानीय विधायक अनिता भदेल ने कहा कि सरकार की मंशा है महिलाओं व बच्चों को एक अलग स्थान मिले उस नाते आदर्श आंगनबाड़ी का जो यह शिलान्यास किया जा रहा है। इससे इस क्षेत्र की महिलाओं तथा बच्चों को लाभ मिलेगा तथा इन क्षेत्रों की जो लम्बे समय से सड़क व नाली निर्माण की जो समस्या चल रही थी इसे समयबध पूर्ण किया जायेगा।
आज विधायक कोष से वार्ड नं. 5 मे आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य शिलान्यास में 19.70 लाख रूपये, वार्ड नं. 7 में पांच दुकान के पास सी.सी. सड़क व नाली निर्माण में 10 लाख रूपये, वार्ड नं. 9 सड़क व नाली निर्माण में 10 लाख रूपये, वार्ड नं. 11 संत कंवर कॉलोनी में 10 लाख रूपये, वार्ड नं. 40 आई.बी.एम. कॉलोनी सड़क व नाली निर्माण में 30 लाख रूपये व नवाब का बेड़ा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में 28 लाख रूपये नगर निगम द्वारा दिये गये है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव भाजपा भुपेन्द्र जी यादव, अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजस्थान सरकार व स्थानीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल, विशिष्ट अतिथी शहर भाजपा अध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मंत्री नरपत सिंह, आर्य मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, पूर्व जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश, आर्य मण्डल संयोजक सम्पत सांखला, घीसू गढ़वाल, राजेश घाटे, सोहन शर्मा, जे.के. शर्मा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश एच. लालवानी, तिलक रावत, दिनेश चौहान, अरूण शर्मा, ताराचन्द छबलानिया, शंकर नाथ, अमृत नाहरीया, अटल शर्मा, लक्ष्मण रूपानी, दौलत लौंगानी, ओम प्रकाश बाकोलिया, चम्पालाल, काजल, ललित देवल, हेमन्त, घनश्याम खत्री, अनिल, राहुल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंन्धी युवा महासमिति के अध्यक्ष भगवान कोटाई व चन्द्र प्रकाश भोजवानी द्वारा श्री भूपेन्द्र यादव को तलवार व अनिता भदेल को चुनड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया।
वार्ड नं. 5 के सामुदायिक भवन माली मौहल्ला में विशिष्ट अतिथि कमल बाकोलिया, मनोनित पार्षद पवन सिवासिया, ताराचन्द, मोहन तिराडिया, जयकिशन सुनारीवाल, मदन लाल डोलिया, छगनलाल डोलिया, मिश्रलाल, छितरमल, कृष्णा मंघानी, स्थानीय पार्षद मोहम्मद साकिर आदि उपस्थित थे।

कार्यालय सचिव
नरेश कुमार

error: Content is protected !!