नाटक ने कराया जिम्मेदारी का अहसास

धरोहर को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
IMG-20150418-WA0055अजमेर/ विश्व विरासत दिवस के अवसर पर इन्टैक अजमर चैप्टर की ओर से नाट्यवृंद के सहयोग से शनिवार 18 अप्रेल 2015 को शाम 6 बजे बारहदरी पर रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित रोचक नुक्कड़ नाटक ‘हमारी जिम्मेदारी ‘ का प्रभावी प्रदर्शन हुआ। नाटक ने बारादरी पर घूमने आने वाले शहरवासियों व पर्यटकों को यह अहसास कराया कि वे ताजी हवा में अपनी सेहत बनाने और यहाँ की खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं और बदले में यहाँ कचरा, गंदगी और बदबू छोड़ जाते हैं। जैसे हम अपने घर को साफ रखना चाहते हैं वैसे ही अजमेर की इस खूबसूरत धरोहर आनासागर और बारहदरी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। ढपली की थाप पर अजमेर के गौरव का बखान करने वाले अजमेर के गीत से शुरू हुए नाटक के हास्य-व्यंग्यपूर्ण रोचक संवादों और कलाकारों के आकर्षक अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक में अंकित शांडिल्य, मुग्धा पाण्डे, निर्मल सहवाल, हर्षुल मेहरा, पावनी पाण्ड, मोहित कौशिक और युवराज वाही ने सशक्त अभिनय की प्रस्तुति दी। संयोजन महेन्द्र विक्रम सिंह ने तथा सहयोग अनिल लोढ़ा ने कियां।
उमेश कुमार चौरसिया
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!