देशभक्ति गायन प्रतियोगिता सम्पन्न तथा परिणाम घोषित

prithvirajअजमेर 25 अप्रेल। ‘‘मायड़ थारो वो पूत कठ, वो पृथ्वीराज चौहान कठ’’, ‘‘ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’’, ‘‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा’’, ‘‘हे जन्म भूमि भारत, कर्म भूमि भारत’’, ‘‘नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हुँ’’, ‘‘अपने वतन के लिये लगा बाजी जान की’’, ‘‘चन्दन है इस देश की माटी’’ आदि ऐसे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने न केवल श्रोताओं की भरपुर तालिया बटोरी अपितु लय, ताल व बोल के साथ छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों ने ऐसा भावभीना देशभक्ति का वातावरण बना दिया कि रेडक्रोस हॉल में खचा-खच भरे श्रोता झुमने को आतुर हो गये। यह मन को लुभाने वाला और चित को चुराने वाला देशभक्तिपूर्ण दृश्य था, देश की एकता और अखण्डता के लिये आपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी पृथ्वीराज चौहान की 849वीं जयंति के अवसर पर आयोजित हुई एकल देशगान प्रतियोगिता का।
इस प्रतियोगिता की जूनियर ग्रुप में तारामणी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लोहाखान के क्रमशः नक्षत्र कक्षा 6 प्रथम, अक्षय पाठक कक्षा 6 द्वितीय तथा दीपमाला कक्षा 7 की तृतीय स्थान पर रहे तथा सीनियर ग्रुप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, संत फ्रांसिस स्कूल अलवर गेट के छात्र क्रमशः पूजा नेगी कक्षा 11 प्रथम, मोहित जांगिड़ कक्षा 11 द्वितीय, महेन्द्र राणा कक्षा 11 तृतीय तथा आदिम विष्णावत कक्षा 9 भी तृतीय स्थान पर रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अवध बिहारी पाण्डे व नरेन्द्र जैन थे।
समारोह संयोजक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि विजेताओं को 15 मई 2015 को पृथ्वीराज स्मारक तारागढ़ पर सांय 06 बजे भव्य समारोह में पुरूस्कृत किया जायेगा तथा इसी क्रम में सोमवार दिनांक 27 अप्रेल 2015 को रेडक्रॉस सोसायटी हॉल में प्रातः 9ः30 बजे से 11 बजे तक पृथ्वीराज चित्र रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
वेद प्रकाश जोशी
संयोजक
मो. 9413949345
error: Content is protected !!