प्यासे परिन्दों की प्यास बुझाने का किया जुगाड़

परिन्दो के लिए पानी डालते रणजीत केषावत, प्रेस फोटो प्रधान धाकड़
परिन्दो के लिए पानी डालते रणजीत केषावत, प्रेस फोटो प्रधान धाकड़

स्यार। बेजुबान प्यासे पक्षियो के दर्द को समझते हुए उनकी प्यास बंुझाने के लिए दिषा आर.सी.डी.समाजसेवी संस्था मदार,अजमेंर द्वारा ग्राम मानपुरा में परिण्डे बांधने की पहल की गई। संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि मानपुरा में रावजी के मकान के बाहर स्थित नीम के पेड़ पर परिण्डा बांधकर उसमें पानी भरकर पक्षियो के प्रति दयाभाव रखने का संदेष दिया। इसके पष्चात षिव मंदिर एवं तालाब आदि स्थानो पर पक्षियो के लिए दाना एवं चिंटियो के लिए मोई आदि डाली गई। इस कार्य में केषावत के साथ आदर्ष युवा मंडल के सदस्यो ने भी सहयोग किया। इस दौरान केषावत ने लोगो को बताया कि पक्षी भी पर्यावरण का एक हिस्सा है और ये वातावरण की रक्षा करने में मनुष्य का साथ देते है। हमें इनके प्रति संवेदनषील रहना चाहिए। इसके अलावा गांव में तालाब के बरगद के पेड ,तेजाजी मदिंर नीम एवं अन्य स्थानो पर भी षुक्रवार को और परिण्डे बांधे जायेंगे।

error: Content is protected !!