केकड़ी में हुस्न के मायाजाल में फंसाकर हो रही लूट

kekri samacharकेकड़ी (रामकन्या ब्यूरो) बालमुकुन्द वैष्णव / केकड़ी शहर में इनदिनों एक युवती अपने हुस्न के मायाजाल में फंसाकर लड़कों को कुछ इस तरह लूट रही हैं कि उन्हे इस मायाजाल से निकलने के लिये लाखों रूपयों का सौदा उस लड़की के साथ करना पड़ रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी की यह युवती पहले लड़कों से आंखेचार करती हैं और फिर आगे होकर ही उनसे बातचीत करने लगती हैं और बातों ही बातों में अपने नंबर भी लड़के को दे देती हैं और फोन करने की कहकर वहां से चली जाती हैं। लड़के भी जवानी के जोश में होश नहीं संभाल पाते और लड़की को फोन करते हैं तो बातों का सिलसिला शुरू हो जाता हैं। लड़की एक दो दिन लड़के से अच्छी बातें करती हैं और दोनों मिलने का निर्णय लेते हैं फिर दोनों का मिलन भी भरपूर होता हैं उसके ठीक बाद लड़की लड़को को फोन कर धमकाना शुरू कर देती हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिलने का स्थान लड़की ही तय करती हैं और लड़के को बताती हैं और उस स्थान पर पहले ही कैमरे लगा देती हैं जिससे उन दोनों की पूरी रिकार्डिंग उस कैमरे में कैद हो जाती हैं। इन्ही रिकार्डिंग के जरिये यह युवती लड़के को ब्लेकमैल करना शुरू कर देती हैं और पैसों की मांग करती हैं। यदि लड़का पैसे देने में आनाकानी करता हैं तो यह युवती इतनी चालाक व चतुर हैं कि सीधे थाने पहुंच जाती हैं और बलात्कार की रिपोर्ट दे देती हैं,हालांकि पुलिस मामले में एएफआईआर दर्ज नहीं करती उससे पहले ही समझोता भी हो जाता हैं और यह समझोता होता हैं लाखों रूपयों का। क्यूं कि यह युवती केकड़ी के सर्मद्ध व ख्यातिप्राप्त लोगों के लड़कों को ही अपने हुस्न के मायाजाल में फंसाती हैं जिसके चलते बदनामी के डर से लड़के व उनके परिजन जैसे-तैसे मामले को रफा दफा करने में लग जाते हैं जिसके लिये उन्हे लाखों रूपये बहाने पड़ते हैं। हालांकि केकड़ी में अब इस युवती को लगभग सभी ब्लेकमैलर के रूप में जानने लगे हैं फिर भी हर 15 दिनों में यह किसी ना किसी नये बकरे को हलाल कर ही देती हैं। अब देखना यह होगा कि बार-बार थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाने वाली इस युवती पर क्या पुलिस कोई कार्यवाही करेगा?? क्या पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटेगा कि आखिर कैसे एक युवती बार-बार बलात्कार जैसे संगीन मामले में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों की रिपोर्ट लिखवाने आती हैं?? फिलहाल यह भविष्य की गर्भ में हैं।

error: Content is protected !!