

12 मई को राजपुताना सग्रंहालय में सम्राट पृथ्वीराज चौहान इतिहास बोद्ध संगोष्ठि सांय 5 बजे, 14 मई को पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ प्रातः 6ः30 बजे पटेल मैदान से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई पटेल मैदान पर समाप्त होगी।
जेष्ट कृष्णा द्वादश 15 मई को मुख्य समारोह तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या सांय 6 बजे से मनाई जायेगी। इस बैठक में सम्राट पृथ्वीराज समारोह समिति के सदस्य व विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समन्वयक
मो. नं. 9413949345