पृथ्वीराज जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई जायेगी

PrathivrajPrathivraj 1अजमेर 03 मई। राष्ट्र की एकता और अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 849वीं जयन्ती के संदर्भ में आज डाक बंगले पर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें यह तय किया गया कि जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई जायेगी।
12 मई को राजपुताना सग्रंहालय में सम्राट पृथ्वीराज चौहान इतिहास बोद्ध संगोष्ठि सांय 5 बजे, 14 मई को पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ प्रातः 6ः30 बजे पटेल मैदान से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई पटेल मैदान पर समाप्त होगी।
जेष्ट कृष्णा द्वादश 15 मई को मुख्य समारोह तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या सांय 6 बजे से मनाई जायेगी। इस बैठक में सम्राट पृथ्वीराज समारोह समिति के सदस्य व विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समन्वयक
मो. नं. 9413949345
error: Content is protected !!