विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न

IMG_0022IMG_0057IMG_0114अजमेर 03 मई। अजमेर शहर के सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाली सेवा संस्थाओं द्वारा शहीद अविनाश माहेश्वरी, आदर्श विद्या निकेतन, भगवानगंज में प्रथम विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्राचारक श्री अनिल जी व महानगर संघचालक सुनील दत जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलीत कर किया गया । श्री अनिल जी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है।सभी संस्थाओं द्वारा लगाया गया यह शिविर से जो लोग लाभावान्वित होंगे उनके आर्शीवाद से ही जन-कल्याण होगा ।
शिविर में 496 रोगियों का रजिस्ट्रेशन कर उपचार हेतू दवाएॅ दी गई । 52 रक्त समूह की जॉच की गई, 11 व्यक्तियों ने अपने नेत्रदान घोषणा की और 9 व्यक्तियों ने अपनी देहदान की इच्छा जाहिर की। इस शिविर में 49 व्यक्तियों के वृद्धावस्था, विकलांग, निःशक्तजन, विधवा या परित्याग पेंशन संबंधित फोर्म भी भरे गये जिनकी नोटरी पब्लिक से नोटरी करा कर  विभाग में प्रस्तुत किया जायेगा ।
शिविर में सी.एम..एच.ओ. डॉ. राजेश खत्री व हड्डी रोग के डॉ. अभिषेक गुप्ता, सर्जरी के डॉ. शिवाजी विद्यार्थी, ई.एन.टी. के डॉ. विक्रान्त शर्मा, नेत्र के डॉ. प्रदीप भार्गव, डॉ. दिनेश बेदी व डॉ. प्रदीप माहेश्वरी,महिला रोग के डॉ. हरबंस दुआ, महिला रोग के डॉ. कमला गोखरू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र भक्तानी और वैद्य श्री राघवेन्द्र महर्षि, डॉ. अजय महावर, डॉ सुरेन्द्र पालीवाल, डॉ माया छबलानी, डॉ ओमप्रकाश, डॉ महेन्द्र गुरनानी, रश्मि नेवला नेत्र रोग पेथॉलोजी की टीम में गीता चेनानी, राजेश प्रजापति, आजाद अली, विकस व शानु उपस्थित रहे । यह सभी डॉक्टर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, मोबाईल सर्जीकल यूनिट के वरिष्ठ चिकित्सक और वैद्य है।
अजमेर में पहली बार कई सेवा संस्थायें एक साथ मिलकर शिविर लगाया जिनमें नेशनल मेडीकल ऑर्गेनाइजेशन, सेवा भारती, सक्षम, विश्व हिन्दू परिषद, द सोसायटी ऑफ यूनिक, जीव सेवा समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, गायत्री परिवार ट्रस्ट, रोटरी क्लब, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद ;मुख्य शाखा,पृथ्वीराज शाखा,युवा शाखाद्ध, राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती, महावीर इण्टरनेशनल, लॉयन्स क्लब अजमेर वेस्ट, अजमेर रीजन थेलिसीमिया सोसायटी, विवेकानंद केन्द्र, श्री जैन औषधालय कमेटी, लॉयन्स क्लब अजमेर ;उमंगद्ध, श्री मानव मंगल सेवा स्वास्थ्य मन्दिर अजमेर सहित उपरोक्त संस्थाओं के 85 कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया ।
रामचरण गुप्ता
मो. 9414258591
error: Content is protected !!