तीर्थनगरी में उमड़ा आस्था का सेलाब

IMG-20150504-WA0357तीर्थनगरी पुष्कर में आज बैशाख माह की पीपल पूर्णिमा के पावनअवसर पर पवित्र सरोवर में स्नान के लिए आस्था का सेलाब उमड़ पड़ा।अलसुबह से ही सरोवर के घाटो पर महास्नान के लिए श्रदालुओ का सेलाब उमड़ने शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहेगा इसके अलावा मंदिरो वह बाज़ारो में भीड़ उमड़ने से मेले जेसा माहोल हो रखा हे स्थानीय लोगो ने भीषण गर्मी में श्रदालुओ के लिए जगह प्याऊ और मिल्क रोज और छाया की व्यवस्था कर रखी हे हालांकि सरोवर और बाज़ारो में फेल रखी अव्यवस्था के कारण श्रदालुओ को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे घाटो पर कुण्ड ख़ाली होने आवारा जानवरो के जमावड़ा और गंदगी तो वहीँ बाज़ारो में भी चार पहिये वाहनों के बेधडक प्रवेश और आवारा जानवरो के आंतक के चलते भारी अव्यवस्था फेल रखी हे घाटो पर प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार खुलेआम खाध सामग्री बेच रहे हे।

भारी अव्यवस्था के बीच बैशाख की पूर्णिमा का महास्नान शुरू
IMG-20150504-WA0088तीर्थनगरी पुष्कर में पवित्र सरोवर में बैशाख की पूर्णिमा के महास्नान के लिए अलसुबह से सरोवर के घाटो पर श्रदालुओ का सेलाब उमड़ना शुरू हो गया हे। तो वही श्रदालुओ को घाटो पर भारी अव्यवस्थाओ का सामना भी करना पड़ रहा हे जयपुर घाट और बद्री घाट पर कुण्ड ख़ाली होने के कारण श्रदालुओ को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे घाटो पर फेल रखी गंदगी और आवारा जानवरो के चलते श्रदालुओ का घाटो पर खड़ा होना भी दुश्वार हो रखा हे दुकानदार प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम खाद्य सामग्री बेच रहे हे ।

महिला पुलिस मोबाईल में व्यस्त
IMG-20150504-WA0364सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई महिला पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति कितनी सजग हे इसका उदाहरण आचार्य धर्मशाला में उस वक़्त देखने को मिला जब पुरुष पुलिस कर्मी तो तेज तपती धुप में धर्मशाला के बाहर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे तो व्ही महिला पुलिसकर्मी धर्मशाला के अंदर पंखे के निचे बेठकर अपने मोबाईल फोनो से हंसी मजाक करती नजर आ रही थी।
अनिल पाराशर

error: Content is protected !!