शनिवार को यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम द्वारा शनिवार 9 मई को 33 के.वी./ 11 के. वी. आईओसी फीडर, गोविन्दपुरा, सैदरिया व गढ़ी थोरियान फीडर के आवश्यक मरम्मत संबंधी कार्य किये जाने हेतु प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में की जाने वाली विद्युतापूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-ाा सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में देलवाड़ा रोड़, मसूदा रोड़, बलाड रोड़, उदयपुर रोड़, साकेत नगर, पाली बाजार, नून्द्री मालदेव, सेन्दड़ा रोड़, गणेशपुरा, जालिया रोड़,पीएचईडी टॉडगढ़ रोड़, शास़्त्राीनगर, गढ़ीथोरियान हाऊसिंग बोर्ड इत्यादि संबंधित क्षेत्रा शामिल है।

बीमा एवं मोटरगाड़ी वाहन दुर्घटना प्रकरण निस्तारण हेतु शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत
ब्यावर, 8 मई। तालुका विविध सेवा समिति ब्यावर के तत्वावधान में ब्यावर में 9 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा प्रकरणों एवं मोटर गाड़ी वाहन दुर्घटना अधिनियम (एमएसीटी) प्रकरणों का राजीनामा के आधार निस्तारण करवाकर पीड़ित पक्षकारों का राहत प्रदान की जाएगी।
तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा आमजन एवं अधिवक्तागण से अपील है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरण राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करवाने में समुचित सहयोग करें। समिति सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाने से समय व धन की बचत होती है। साथही लम्बित प्रकरणों का अंतिम रूपसे निस्तारण होने से संबंधित पक्ष हेतु भी राहतकारी होता है। अतः संबंधित पक्षों को चाहिए कि वे इस सुनहरे अवसर का अवश्य फायदा उठाएं।

जवाजा में पंचायत समिति की साधारण सभा 12 मई को
ब्यावर, 8 मई। पंचायत समिति जवाजा की साधारण सभा की बैठक समिति सभागार में 12 मई मंगलवार को प्रातः 11 बजे आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत करेगी। बैठक में सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधि , ग्राम सेवक तथा विभागीय अधिकारीगण भाग लेंगे।
बीडीओ राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बैठक में पंचायत समिति के बजट वर्ष 2015-16 के बजट तथा वर्ष 2014-15 के स्वीकृत निर्माण कार्याे एवं आय-व्ययों का अनुमोदन किया जाएगा। साथही ग्राम पंचायतों के 2015-16 के बजट एवं वर्ष 2014-15 के स्वीकृत निर्माण कार्याे का अनुमोदन एवं क्षेत्रान्तर्गत पेयजल, मौसमी बीमारियों सहित अन्य विविध बिन्दुओं पर विचार-विमर्श होगा।

विशेष तिथि के मध्यनज़र रविवार 10 मई को मतदान केन्द्र वाले संस्थान/भवन रहेंगे खुले
ब्यावर, 8 मई। ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची में मतदाता के नाम के आगे आधार कार्ड नम्बर अंकित कराने एवं मतदाता सूची के प्रमाणीकरण व शुद्धिकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान एनईआरपीएपी के तहत 10 मई रविवार को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर संबंधित बीएलओ मौजूद रहकर एसडीएम ब्यावर के निर्देशानुसार मतदाताओं के हितार्थ प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक ड्यूटी करेंगे।
एसडीएम ब्यावर अनुपमा टेलर ने मतदाताओं को इस सुविधा का फायदा उठाने की सलाह दी है ,साथही संबंधित मतदान केन्द्र वाले भवन के प्रबन्धक/ संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया है कि वह इस विशेष तिथि 10 मई रविवार को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र खुले रखेंगे तथा मतदाताओं एवं बीएलओ के बैठने एवं छाया-पानी की व्यवस्था करवाएंगे।

error: Content is protected !!