बजरी का खनन खुषियां कर रहा तबाह
लीज धारक और खनिज विभाग की मिलीभगत से रहा खेल
टोंक। बजरी के अवैध दोहन को लीज के नाम पर सरकार ने भले ही हरी झण्डी दे दी हो लेकिन बजरी के साथ सरकारी खजाने की लूट व आमजन के भविष्य के साथ खिलवाड लीजधारक के द्वारा आज भी बदस्तूर जारी है। बजरी की इस लूट से जिले की सडकें खस्ताहाल हो गई है तो पेयजल संकट भी गहरा गया है ।
बनास नदी में बजरी के खनन से जहां एक ओर पर्यावरण तो तबाह हो ही रहा है वहीं बजरी के खनन का ठेका लेकर खनन करने वाले बजरी के लीजधारक भी लीज के नियमों को ताक में रखकर बनास की बजरी की लूट कर इसकी कोख उजाड़ने मे लग रहे है। जिससे सरकारी खजानें को प्रतिदिन लाखों का चूना लग रहा है । लीज नियमों के मुताबिक बजरी लीज धारक को बजरी के ओवरलोड परिवहन को रोकने के लिए भराव स्थल पर ही कांटा स्थापित करना था, लेकिन पुलिस व खनिज विभाग की मिलीभगत से लीजधारक मनमाने तरीकों से राॅयल्टी नाकों पर कांटा लगाकर तुलाई कर रहा है, तुलाई के दौरान अतिरिक्त बजरी को खाली करवाकर उसे दूसरे वाहनों के द्वारा बिना राॅयल्टी के भुगतान के मनमानी दरों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहा है साथ ही कांटें पर बजरी की तुलाई के नाम पर प्रति ट्रक मनमानी राषि वसूल रहा है। महीने-महीनों तक बजरी खनन बंद कर बजरी की कृ़ित्रम महंगाई को बढावा दे रहा है साथ ही अवैध बजरी के स्टाॅक भी जोरों पर किए जा रहे है । आपकों बता दे टोंक की बनास में बजरी के अन्धाधुन्ध दोहन के कारण भूजल का स्तर काफी गिरता जा रहा है व बजरी के दोहन से किसानों के कुओं का पानी सूख जाने के कारण अब खेती पर संकट के बादल मंडराने लगे है। वहीं टोंक की पहचान कहे जाने वाले खरबूजे व तरबूज अब नदी से विलुप्त हो गये है ओर नदी में केवल वे खाईयां रह गई हैं जो बजरी के माफियाओं ने बनास की कोख पर बना दी है।

जहंा तक खनन नियमों का सवाल है तो खनन नियमों के हिसाब से तीन मीटर से की गहराई से अधिक बजरी का दोहन नहीं किया जा सकता लेकिन बनास की बजरी लूट में ये सभी नियम ताक पर है। बजरी लीज नियमों के अन्तर्गत बजरी लीजधारक को खनन क्षेत्र में बनी खाईयों को सममतल कर एक निष्चित स्थान पर पेड लगाने थे जिनका कहीं नामों निषान तक नहीं है। आखिर बिगडते पर्यावरण संतुलन को लेकर अब पर्यावरण प्रेमी भी बजरी खनन को ही जिम्मेदार मान रहे है लेकिन प्रषासन है कि आंख मूंद बनास की तबाही को मौन स्वीकृति दे रहा है।
Purushottam Kumar Joshi
08058002123, 09783610610