देवनानी ने 8 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शुभारम्भ

वार्ड 19 खटीक बस्ती में हताई में कोटा स्टोन एवं वार्ड 53 एलआईसी कॉलोनी में पुलिया निर्माण का कार्य प्रारम्भ

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी आज अपने विधान सभा क्षेत्र में वार्ड 19 एवं 53 में होने वाले विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि वार्ड 19 घसेटी मौहल्ला स्थित खटीक बस्ती की हताई में फर्श निर्माण नही होने के कारण क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही थी जिसे देखते हुऐ विधायक कोष से 2 लाख स्वीकृत कर कोटा स्टोन लगवाने के कार्य का शुभारम्भ किया।

इसी क्रम में वार्ड संख्या 53 स्थित एलआईसी कॉलोनी में क्षेत्रवासियों की मांग पर प्लॉट नं. 169, 168, 165, 166 के सामने 6.00 लाख की राशि से होने वाले पुलिया निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ।
इस अवर पर रमेश सोनी, सीताराम शर्मा, राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा, दयालराम सवासिया, महेन्द्र जादम, नीरज जैन, वासुदेव सोनी, वीरेन्द्र वालिया, प्रकाश बंसल, राजू कुमावत, रविन्द जसौरिया किशन बालानी, शेखर थोरी, भरत सामरिया, कमलेश शर्मा, सिद्धु सामरिया, राजू जेठानी, रमेश सामरिया, गंगाराम सैनी, सुनिल जैन, अमरचन्द सामरिया, मनमोहन अग्रवाल, अमरचन्द सामरिया, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!