पेट्रोल 3.13 रुपये और डीजल 2.71 रुपये महंगा

Petrol pumpआम आदमी की जेब में एक बार फिर सेंध लगने वाली है. सरकार ने शुक्रवार रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. आधी रात के बाद पेट्रोल में 3.13 रुपये और डीजल में 2.71 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. लगातार बढ़ रही तेल कीमतों से आम आदमी पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 66.29 रुपये और डीजल 52.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में तेजी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इसके पहले 30 अप्रैल को तेल कीमतों में इजाफा किया गया था. इसमें पेट्रोल 3.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा किया गया था. इससे पहले 2 अप्रैल व 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 49 पैसे व 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 1.12 रुपये व 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. बता दें कि बीते साल अगस्त से फरवरी तक पेट्रोल के दाम में कुल दस बार कटौती की गई, जिससे इसकी कीमतों में 17.11 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी, जबकि अक्टूबर से फरवरी के दौरान डीजल के दाम में छह बार कटौती करके कुल 12.96 रूपये प्रति लीटर की कमी की गई.

16 फरवरी को पेट्रोल के दाम 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 61 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए. एक मार्च को दाम फिर से कीमतों में इजाफा किया गया था.

error: Content is protected !!