निगम द्वारा 19 हजार 150 जन समस्याओं का निस्तारण

AVVNL thumbअजमेरए 15 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिण् द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में गत वित्तीय वर्ष 2014.15 के दौरान 19 हजार 150 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर गत वित्तीय वर्ष के दौरान कुल एक हजार 286 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनका शत.प्रतिशत निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेेेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में सीकर में 737 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि प्रतापगढ़ में 317ए झंुझुनंू में 91ए चितौड़गढ़ में 77ए अजमेर जिला सर्किल में 26ए अजमेर शहर सर्किल में 23 तथा बांसवाड़ा में 15 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर गत वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 18 हजार 293 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 17 हजार 864 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में झुंझुनूं में 7 हजार 363 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 3 हजार 708ए अजमेर जिला सर्किल में 2 हजार 724ए भीलवाड़ा में एक हजार 341ए नागौर में एक हजार 118ए उदयपुर में 536ए प्रतापगढ़ में 468ए चितौड़गढ़ में 236ए राजसमन्द में 139ए डूंगरपुर में 125ए बांसवाड़ा में 92 तथा अजमेर शहर में 14 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
…000…
बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही
20 लाख 96 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेरए 15 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिण् के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को विभिन्न वृत्तांे के 172 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 167 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 20 लाख 96 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;सतर्कताद्ध श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 15 मई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 30 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 3 लाख 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 22 स्थानों पर जांच कर 20 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 33 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 3 लाख 84 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 61 स्थानों पर जांच कर 60 स्थानों पर चोरी पकड़कर 10 लाख 2 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं राजसमंद वृत्त में एक स्थान पर चोरी पकड़कर 5 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया ।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाहीरू.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;सतर्कताद्ध श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 24 प्रकरण दर्ज कर कुल 23 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 66 हजार 994 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 2 हजार 670 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि भीलवाड़ा में 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 20 हजार 734 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं नागौर में एक प्रकरण मंे 11 हजार 775 रूपएए झुंझुनूं में 2 प्रकरणों मंे 19 हजार 828 रूपएए खेतड़ी में 3 प्रकरणों में 40 हजार 422 रूपएए प्रतापगढ़ में 10 प्रकरणों में 43 हजार 751 रूपए तथा उदयपुर में 2 प्रकरणों में 27 हजार 814 रूपए की राशि वसूल की गई।

error: Content is protected !!