राजस्थान के उच्च शिक्षामंञी कालीचरण सरॉफ जिस प्रकार का बेतुका बयान दिया है युथ कांग्रेस नेता मनीष सेन बयान की निन्दा करते हुऐ कहा की जिस प्रकार शिक्षामंञी ने युथ कांग्रेस व एनएसयुआई कायॅकतॉओ को गुण्डोँ की जमात है और कायॅकतॉओ को असामाजिक तत्वोँ जमावडा बताया इस पर युथ कांग्रेस नेता कहा कि सरॉफ को गरिमामय पद रहते हुए राजनैतिक द्वेषता के तहत बयान नही देना चाहिए |उन्होने मांग की कि सरॉफ को अपने बयान पर सावॅजनिक माफी मांगनी चाहिए | बयान कि निन्दा करने वालो मे पवन ऑड,राजु छबलानिया,नेरश सारवान,मोहर सिह,दिपक धानका , पुनित साखँला, इत्याआदि थे|
