तरणी घाट के भ्रष्टाचार का मामला गर्माया

पार्षदों ने जिला कलेक्टर को की शिकायत
Bramha mandir 1पुष्कर / तरणी घाट पर बन रहे सुलभ काम्प्लेक्स के निर्माण के दौरान बरती जा रही शिथिलता और भ्रष्टाचार का मामला अब तुल पकड़ने लगा है । ठेकेदार मनीराम और एडीए
के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे इस गेरकानूनी काम पर कड़ा ऐतराज जताते हुए पार्षद मीना पाराशर , ओम प्रकाश पाराशर , शिव स्वरुप महर्षि , जीवन चंद महावर, सुख राम मट्टू , और विष्णु सेन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जाच करा कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है । पार्षदों ने अपनी पीड़ा बया करते हुए बताया की आठ माह पूर्व शुरू हुए इस सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण
बहुत ही धीमी गति से चल रहा है । ठेकेदार मनीराम ने घाट के पुराने कोटा स्टोन को अवेधिक रूप से अपने चहेते को बेच दिया । यह कोटा स्टोन कर्पूरी बिहारी के घर पाया गया लेकिन एडीए के अधिकारियों ने पत्थर को विश्राम स्थली में रखवाकर इतिश्री कर ली । ठेकेदार मनिराम के विरुद्ध कोई कानूनी कारवाई नही की । पार्षदों ने चेताया की यदि ठेकेदार के विरुद्ध कोई भी कारवाई नही की गयी तो आन्दोलन किया जाएगा ।गोरतलब है की सरे राह ने अपने 18 मई के अंक में ” तरणी घाट को ऐसा मिला तारण हार ” शीर्षक से इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया था ।
सीताराम पाराशर

error: Content is protected !!