स्मार्ट सिटी राउंड टेबल कांफ्रेंस 29 व 30 मई को, तैयारियां पूरी

अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा यू.एस.इंडिया बिजनेस काउंसिल एवं फिक्की के सहयोग से होगा आयोजन
स्मार्ट सिटी अजमेर के विकास एवं व्यापार संवर्द्धन पर होगी चर्चा
ada logoअजमेर, 27 मई। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा यू.एस.इंडिया बिजनेस काउंसिल एवं फिक्की के सहयोग से 29 व 30 मई को स्मार्ट सिटी राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। कांफ्रेंस में यू.एस.इंडिया बिजनेस काउंसिल, फिक्की एवं प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि अजमेर के विकास एवं व्यापार संवर्द्धन पर चर्चा करेंगे। कांफ्रेंस में अमेरिका से जुड़ी प्रतिनिधि कम्पनियों के अधिकारी भी प्रजेन्टेशन देंगे।
संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने बुधवार को कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा की। प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने उन्हें अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुष्कर स्थित अनंता रिसोर्ट में होने वाली कांफ्रेंस की सभी तैयारियां हो गई है।
संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर ने बताया कि कांफ्रेंस के तहत विभिन्न सत्रों में अजमेर के विकास, स्मार्ट सिटी के प्रावधान एवं व्यापार संवर्द्धन पर चर्चा की जाएगी। उद्घाटन सत्रा में यू.एस.इंडिया बिजनेस काउंसिल की कार्यकारी उपाध्यक्ष डियाने फैरेल, फिक्की प्रतिनिधि एवं डाॅ. भटनागर स्मार्ट सिटी से संबंधित बिन्दुओं पर प्रकाश डालेंगे। इस सत्रा में टी.बी.सी., सिसको द्वारा स्मार्ट सिटी विजन पर प्रजेन्टेशन दिया जाएगा।
इसके अगले सत्रा में अजमेर स्मार्ट सिटी विजन सेन्टर एवं स्टेट विषय पर नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। इसके पश्चात अजमेर स्मार्ट सिटी विजन एवं सिटी डवलपमेन्ट योजना सत्रा में एडीए आयुक्त  श्रीमती स्नेहलता पंवार अपने विचार व्यक्त करेंगी। इसके पश्चात यू.एस.टी.डी.ए. की प्रतिनिधि मेहनाज अंसारी, डाॅ. प्रशान्त प्रधान द्वारा आई.बी.एम. पायलट प्रोजेक्ट तथा विनय सिंह द्वारा प्रजेन्टेशन दिया जाएगा।
डाॅ. भटनागर ने बताया कि इसके पश्चात अजमेर स्मार्ट सिटी विजन एवं प्रायोरिटी सेक्टर विषय पर सत्रा आयोजित होगा। इस सत्रा को गवर्नमेंट एण्ड पब्लिक सेक्टर, पी.डब्ल्यू.सी. के श्री नीलरतन संबोधित करेंगे। उनके साथ पैनलिस्ट के रूप में श्री पी.आर.मेनन, डयरेक्टर इंटिग्रेटेड सोल्यूशंस एण्ड की आकाउंटेंट, यूनाईटेड टेक्नोलोजी, श्री नवनीत माथुर, प्रबंध निदेशक, वर्मियर इंडिया, श्री लक्स राव, एच.पी. फ्यूचर सिटी एण्ड सी.टी.ओ. टेक्नोलोजी सर्विसिस, जयदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वायाकोम 18, श्री जयंत कोहाले, स्मार्ट सिटी बिजनेस डवलपमेंन्ट, एल.एण्ड टी. एवं श्री संजय श्रीवास्तव, सी.ओ.ओ. महिन्द्रा वल्र्ड सिटी उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह स्मार्ट सिटी बिजनेस माॅडल एण्ड फाइनेंशियल मेकेनिज्म   सत्रा में श्री हेमन्त सहाय, मैनेजिंग पार्टनर, एच.एस.ए. एण्ड ऐसोसिएट्स के साथ पैनेलिस्ट के रूप में अजमेर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, श्री बर्जर ई. मेहता, वरिष्ठ शहरी विशेषज्ञ, वल्र्ड बैंक, श्री जगदीश सालगांवकर, प्रोग्राम डायरेक्टर, ए.ई.सी.ओ.एम., श्री मोहन,  आई.डी.एफ.सी. बैंक एवं श्री कमल महेश्वरी, एसैल इन्फ्रा प्रोजेक्ट उपस्थित रहेंगे।
error: Content is protected !!