‘‘अमेजिंग अजमेर’’ फोटो प्रतियोगिता

ada logoअजमेर विकास प्राधिकरण व स्मार्ट सिटी कोर ग्रुप की ओर से ‘‘अमेजिंग अजमेर’’ फोटो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अन्तर्राष्टीय स्तर पर इतिहास, भौगोलिक, धार्मिक, शैक्षणिक व प्राकृतिक खूबियों के लिए प्रसिद्ध अजमेर जो कि अब विश्व स्तर पर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, उसकी खूबसूरती को फोटोग्राफस् के माध्यम से उजागर करने व अजमेर के छायाचित्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार के अनुसार प्रतियोगिता चार विषयों में आयोजित होगी जिसमें 1. अजमेर के हैरिटेज मान्यूमेन्ट्स 2. अजमेर का प्राकृतिक सौन्दर्य 3. अजमेर के उत्सव एवं संस्कृति 4. अजमेर की वनस्पती एवं वन्यजीव शामिल हैं। प्रत्येक वर्ग में अधिकतम 3 फोटो भेजे जा सकते है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
प्रतियोगिता में अजमेर, पुष्कर, किशनगढ़, रावली टॉटगढ़ व आसपास के फोटोग्राफ्स भेजे जा सकते है। प्रतियोगिता में 12 मार्च से 20 मार्च 2015 शाम 7 बजे तक प्रतिभागी अपने फोटोज् [email protected] पर मेल कर सकते है।
इस फोटो प्रतियोगिता में चयनित फोटोज् की एक प्रर्दशनी भी आयोजित की जाएगी। विजेता प्रतिभागियों को आकृषक पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के नियम-शर्ते व अधिक जानकारी amezingajmer facebook page पर देखे जा सकते है।

error: Content is protected !!