यूथ एक्टिंग वर्कशॉप के समापन पर नाट्य उत्सव 30 मई को

natya vrindअजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी एवं लायनेस क्लब अजमेर सर्वउमंग के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 30 मई तक आयोजित की जा रही 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप (युवा अभिनय कार्यशाला)‘ का समापन 30 मई 2015 शनिवार को सांय 5.30 बजे वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाईंट स्कूल में ‘नाट्य उत्सव‘ कार्यक्रम के साथ होगा। कोर्डीनेटर डॉ अनन्त भटनागर ने बताया कि इस नाट्य उत्सव में वर्कशॉप निर्देशक व रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में कार्यशाला अभ्यास में तैयार कराये गए तीन लघु नाटक ‘क्या करे भगवान‘, ‘सावरकर बोलता है‘ तथा ‘हम होंगे कामयाब‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। नाटकों में अभिनय का प्रशिक्षण ले रहे 32 नये युवा कलाकार विविध भूमिकाएं अभिनीत करेंगे।
क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना नोगिया होंगी। सारस्वत अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली तथा विशिष्ट अतिथि विवेकानन्दकेन्द्र की राजस्थान संगठक रचना दीदी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ मधुरमोहन रंगा करेंगे। नाट्य उत्सव में नगर के सभी प्रबुद्धजनों व कलाप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।

उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
9829482601

error: Content is protected !!