ई गर्वनेंस की ओर अजमेर विकास प्राधिकरण का महत्वपूर्ण कदम

ada logoअजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर की योजनाओं को भू खण्ड आवंटियों की सुविधार्थ आनलाईन किया जा रहा है। प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण की वैशाली नगर, छतरी योजना कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर योजना एवं दीनदयालपुरम योजना को आनलाईन किया जा रहा है ,आन लाईन करने पर इन योजनाओं के आवंटी अपने भू खण्ड के संबंध में समस्त जानकारियां घर बैठे प्राधिकरण की वैबसाईट www.adaajmer.org पर लॉगइन करके देख सकेंगें । इन योजनाओं के आवंटी अपना यूजरनेम व पासवार्ड प्राधिकरण में एकल खिड़की पर आवेदन प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं । इस हेतु आवेदक को अपनी संपति के स्वामित्व अभिलेख एवम् पहचान पत्र की स्वयंसत्यापित प्रति प्रस्तुत करने पर हाथों हाथ यूजरनेम व पासवर्ड आवंटित किया जाएग।
प्राधिकरण सचिव कृष्णावतार त्रिवेदी ने बताया कि प्राधिकरण की उक्त योजनाओं को शुक्रवार को श्री धर्मेन्द्र भटनागर, संभागीय आुक्त एवम् अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर द्वारा जनता को समर्पित किया गया। उन्होने बताया कि स्मार्ट कालोनी के रूप में चयनित कोटड़ा आवासीय योजना को प्रथम चरण में सम्मिलित कर लिया गया है। द्वितीय चरण में चयनित स्मार्ट कालोनी जे.पी.नगर को आन लाईन किया जाएगा । शीघ्र प्राधिकरण की आवासीय कालोनीयों के आवटियों को आन लाईन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । उल्लेखनीय है कि अजमेर विकास प्राधिकरण राजस्थान में अग्रणीय प्राधिकरण है, जिसने अपने आवटियों को भू खण्ड की जानकारी आन लाईन देखने की सेवा उपलब्ध कराई है, इसके साथ ही प्राधिकरण कार्यालय में आवंटी के भूखण्ड में किए गए परिवर्तनों एवं जमाओं को भी तुरन्त आवंटी अपने निवास पर देख सकता है, जो रीयल टाईम सेवा है ।
(कृष्णावतार त्रिवेदी )
सचिव

1 thought on “ई गर्वनेंस की ओर अजमेर विकास प्राधिकरण का महत्वपूर्ण कदम”

Comments are closed.

error: Content is protected !!