उठो जागो योग सत्र 17 जून से

एस.आर.के.पी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ पर दस दिवसीय योग शिविर का होगा आयोजन
kishangarhविवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा किशनगढ़ द्वारा 18 से 50 वर्ष तक की आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए दस दिवसीस उठो जागो – योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न श्वसन अभ्यास, शिथलीकरण, सूर्यनमस्कार, आसन, प्राणायाम एवं बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता, व्यक्तित्व विकास एवं तनाव प्रबंधन की तकनीक सिखाई जाएगी। यह योग सत्र दिनांक 17 जून से 26 जून तक एस.आर.के.पी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ पर प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर संयोजिका लाजवंती भारद्वाज ने बताया कि इस योग सत्र का संचालन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी अजमेर विभाग के प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा करेंगे। इस योग सत्र में प्रतिभागियों को योग के व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ साथ सैद्धांतिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इस योग सत्र हेतु पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र, भारतीय स्टेट बैंक के ऊपर, मेन रोड किशनगढ़ तथा पतंजलि चिकित्सालय, शार्दुल स्कूल के सामने, किशनगढ़ पर संपर्क किया जा सकता है।
(लाजवंती भारद्वाज)
योग सत्र संयोजिका
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी
शाखा किशनगढ़

error: Content is protected !!