पासपोर्ट सेवा शिविर 13 व 14 जून को

350 आवेदन स्वीकार होंगे: आवेदकों को कल मिलेंगे आॅनलाइन अपॅाईन्टमेंट
passport thumbअजमेर, 09 जून। क्षेत्राीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर द्वारा आगामी 13 व 14 जून को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित किए जाने वाले पासपोर्ट सेवा शिविर में 350 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदकों को आॅनलाइन अपाॅईन्टमेंट लेना आवश्यक होगा। अपाॅईन्टमेंट कल 10 जून को अपरान्ह एक बजे जारी किए जाएंगे।
क्षेत्राीय पासपोर्ट अधिकारी श्री विवेक जैफ की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक वैबसाईट www.pssaportindia.gov.in के माध्यम से आवेदक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, आॅनलाइन पासपोर्ट आवेदन फार्म भरें, आवेदन शुल्क आॅनलाइन ही जमा कराएं तथा आवेदक आॅनलाइन ही अपोईन्टमेंट प्राप्त करें। अपाॅईन्टमेंट कल 10 जून को अपरान्ह एक बजे जारी किए जाएंगे।
क्षेत्राीय पासपोर्ट अधिकारी ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे आॅनलाइन अपोईन्टमेंट प्राप्त कर 13 व 14 जून को आयोजित पासपोर्ट सेवा शिविर में मूल दस्तावेजों एवं छाया प्रतियों के साथ उपस्थित होवें। इस शिविर में नये आवेदन व नवीनीकरण के आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। तत्काल पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट, आॅन होल्ड आवेदन अथवा बिना अपोईन्टमेंट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

error: Content is protected !!