केन्द्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्राी प्रो. जाट अजमेर के दौरे पर

sanwar lal jat 7अजमेर। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट 11 से 15 जून तक अजमेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
प्रो. जाट कल 11 जून को जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे अजमेर आएंगे, इसके बाद दोपहर 3 बजे रामनेर की ढाणी किशनगढ़ में आयोजित शिव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अजमेर में करेंगे। अगले दिन 12 जून को वे अजमेर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसके बाद सांय 5 बजे नसीराबाद की ग्राम पंचायत देराठू में किसान सेवा केन्द्र, सामुदायिक भवन एवं पेयजल टंकी का लोकार्पण करेंगे।
प्रो जाट 13 जून को अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अगले दिन 14 जून को नागौर के ग्राम जेजासनी में स्व. श्री भामाराम बेरवाल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अजमेर में करेंगे। वे 15 जून को प्रातः 11 बजे अजमेर जिला कलेक्टर सभागार में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद सांय 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

error: Content is protected !!