एक जुलाई से शुरू होंगे भेड़ निष्क्रमण कंट्रोल रूम

जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को दिए निर्देश
aarushi a malik thumbअजमेर, 24 जून। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को आगामी एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक भेड़ निष्क्रमण नियंत्राण कक्ष शुरू करने के निर्देश दिए है। यह नियंत्राण कक्ष जिले में सभी भेड़ निष्क्रमण मार्ग पर नजर रखेंगे। जिला स्तर पर भी पशुपालन विभाग द्वारा नियंत्राण कक्ष स्थापित किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अजमेर जिले के सभी उपखण्डों में एक जुलाई 2015 से 31 अक्टूबर 2015 तक भेड़ निष्क्रमण कक्ष कार्यरत रहेंगे। यह नियंत्राण कक्ष किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर जिला प्रशासन को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्रा में राजस्व, पुलिस, वन एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की टीम गठित करेंगे। संवेदनशील स्थानों का चयन कर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। टीम यह सुनिश्चित करेगी कि एक ही स्थान पर निर्धारित संख्या से ज्यादा भेड़ों का जमाव ना होने पर आए। भेड़ पालकों व उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
पशुपालन विभाग ने भेड़ निष्क्रमण के लिए जिला स्तर पर नियंत्राण कक्ष स्थापित किया है। विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. गुलाब चन्द जिंदल ने बताया कि नियंत्राण कक्ष का प्रभारी उप निदेशक डाॅ. एस.सी.गौड़ को बनाया गया है। उनके मोबाईल नम्बर 9414379889 तथा फोन नम्बर 0145-2429447 हैं। आठ स्थानों पर चैक पोस्ट गठित कर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। बांदरसिंदरी चैक पोस्ट पर नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अमित गोयल मो. नं. 9314199829। इसी प्रकार पुष्कर चैक पोस्ट पर डाॅ. मिनेश जैन मो. नं. 9829144552, नसीराबाद चैक पोस्ट पर डाॅ. महेश पाण्डला मो. नं. 9414213191, केकड़ी चैक पोस्ट डाॅ. नरेन्द्र चैहान मो. नं. 9414421296, ब्यावर चैक पोस्ट पर डाॅ. विश्वास कुमार मो. नं. 9460179491, विजयनगर (दौलतपुरा) चैक पोस्ट पर डाॅ. मोहम्मद रफीक मो. नं. 9414586147, अरांई चैक पोस्ट पर डाॅ. रामेश्वर चैधरी मो. नं. 9414435949 एवं सावर चैक पोस्ट पर डाॅ. शैतान सिंह मीणा मो. नं. 9414616121 को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

error: Content is protected !!