नगर निगम चुनाव संबंधी सभी जानकारी वेबसाइट पर

हरफूल सिंह यादव
हरफूल सिंह यादव
नगर निगम चुनाव 2015 अजमेर की चुनाव प्रक्रिया की समस्त जानकारी जैसे वोटर लिस्ट में नाम ढुँढना, सम्पूर्ण वार्ड की वोटर लिस्ट, वार्ड आरक्षण से संबंधित जानकारी, वार्ड परिसिमन से संबंधित विवरण, वार्डों के पोलिंग बूथ की सम्पूर्ण जानकारी अजमेर जिले की वेबसाइट www.ajmer.rajasthan.gov.in पर उपल्ब्ध करा दी गई है। निगम चुनाव 2015 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारीयां उक्त वेबसाइट पर उपल्ब्ध करायी जाती रहेगी । मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है एवं प्राप्त सभी दावे/आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 30 जून 2015 तक कर 20 जुलाई 2015 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जन सामान्य से अनुरोध है कि उक्त वेबसाइट पर अपना नाम , वार्ड के परिसिमांकन क्षेत्र का विवरण इत्यादि का अवलोकन कर शहर की सभी गलियों/मोहल्लों में लाल स्याही से अंकित की गई वार्ड संख्या की जानकारी से मिलान कर यदि कोई त्रृटि प्रकाश में आती है अर्थात मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में गलत वार्ड में लिखे हुए हो अथवा मौके पर अंकित कि गई वार्ड संख्या में किसी भी प्रकार कि कोई त्रुटि हो तो तत्काल इस कार्यालय को व्यक्तिगत या पत्र अथवा ईमेल [email protected] द्वारा अवगत कराएं, जिससे त्रृटि का तत्काल निस्तारण किया जा सके। वोटर लिस्ट में नाम देखने कि प्रकिया संलग्न है।

हरफूल सिंह यादव
रिर्टनिंग अधिकारी ए.डी.एम (सिटी)
अजमेर

error: Content is protected !!