प्रमुख समाजसेवी नारायण दास टिक्यानी का निधन

narayan dasशहर के जाने-माने समाजसेवी श्री नारायण दास टिक्यानी का गत 26 जून को अकस्मात निधन हो गया। वे सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय श्री मूरजमल टिक्यानी के सुपुत्र थे, जो कि सिंध के मिरजा गांव टंडो आदम से अजमेर आए थे। श्री नारायण दास टिक्यानी का जन्म अजमेर मेेंं 18 फरवरी 1952 में हुआ। आरंभिक शिक्षा के बाद आप छोटी उम्र में ही व्यापार में जुट गए। 1966 में आपने मिल्ट्री में पिताश्री के साथ सप्लाई का कार्य आरम्भ किया। 1971 में ठेकेदारी आरम्भ कर नसीराबाद और अन्य जगह व्यापार करने लगे। 2001 में साहिल होटल शुरू किया। आपका विवाह 22 अक्टूबर 1979 को हुआ। आपके तीन भाई व तीन बहिनें और एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। आप समाज की अनेक संस्थाओं को मदद करते थे। आपकी सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमन्द को शिक्षा, चिकित्सा, शादी और घरेलू सामान की मदद की जाती रही है। रविवार को उनके उठावने में बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!