शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल, जूलाई में होगा शिक्षण सामग्री का वितरण

0506ब्यावर, (हेमन्त साहू)। आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु नये सत्र के लिये श्री शिक्षा योजना का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक विनय सक्सेना नें मिडिया व इलेक्ट्रानिक मिडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कहा कि कम्पनी का ध्येय हमेशा आस पास के क्षेत्र के निवासियों का उत्थान करने का रहा है और कम्पनी आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास, महिला सशक्त्किरण, कम्प्यूटर शिक्षा आदि की योजनाऐं चला कर व उनमें आवश्यकतानुसार सहयोग देकर अपनी सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी को भली भॉति निभा रही है। हमें अशिक्षा को दूर कर लोगों को शिक्षित करना हैं। शिक्षा के क्षेत्र मे हम पहले से ही विभिन्न योजनाओं द्वारा क्षेत्र के सरकारी विधालयों मंे सहयोग कर रहे है तथा गत वर्ष 16 सरकारी विधालयों को प्राईवेट पब्लिक पार्टनशिप के तहत गोद लेकर उनमें शिक्षा विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आज आरम्भ की गई श्री शिक्षा योजना का उद्देश्य क्षेत्र के सरकारी विधालयों के विधार्थियों को पूरे जुलाई माह में शिक्षण सामग्री का वितरण करना है जिसमें विधार्थियों को आवश्यकतानुसार कॉपी व रजिस्टर, जूते-जुराफ, स्वेटर, स्कूल बैग आदि का निःशुल्क वितरण किया जायेगा व मेरिट में आने वाले विधार्थियों को स्कॉलरशिप दी जायेगी जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रूझान बढेगा, उनमें जागरूकता आयगी, उनकी उपस्थित भी शत प्रतिशत रहेगी तथा उनको आर्थिक लाभ भी होगा, कोई भी गरीब परिवार का बच्चा शिक्षण सामग्री से वंचित नहीं रहे। विधार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ सकेगें तथा क्षेत्र का नाम रोशन होगा। समाज सेवा टीम के अमित टाक व मनोज बियाणी ने प्रस्तुति के माध्यम से गतवर्षो में शिक्षा विकास व अन्य किये जा रहे कार्योे को दर्शाया तथा बताया कि इस योजना का प्रारम्भ आज ग्राम झुझांरो का बाड़िया ग्राम पंचायत लुलवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मंे बच्चों को कापियॉ व रजिस्टर वितरण कर किया जायेगा और इससे करीब 2500 विधार्थी लाभान्वित होगें।
इसके साथ ही इस योजना द्वारा विधार्थियों को स्कूल में बैठने, पढ़ने, खेलने आदि की सुविधाओं के लिऐ स्कूल में कमरों का निर्माण, खेल के मैदान का विकास, पीने हेतु आर.ओ. पानी की व्यवस्था, स्कूल में पंखे,फर्नीचर, दरियॉ आदि का वितरण, स्वच्छता पखवाड़ा, अच्छी गुणवत्ता शिक्षा हेतु स्टाफ को ट्रेनिंग, ऑगनवाड़ी केन्द्रो का बाला कन्सेप्ट पर विकास करना आदि कार्य करवाये जायेगें जिससे सरकारी विधालयों के विधार्थियों को भी निजि विधालयों से अच्छी उत्तम क्वालिटिी की सुविधाऐं मिल सकेगी और उनका रूझान शिक्षा के प्रति बढ़ेगा।
सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने मिडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हुऐ श्री सीमेन्ट की इस अनूठी पहल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार मिडिया द्वारा करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कहा कि आप सभी का इसमें सहयोग अपेक्षित है जिससे लोगों कों शिक्षा के प्रति अच्छा संदेश मिल सके। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक एम.के.जोशी, वरिष्ठ महाप्रबंधक भवानी सिंह, कमल मारोठिया, मिडिया व इलेक्टोनिक मिडिया प्रतिनिधि व फोटोग्राफर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!