ब्यावर,8 जुलाई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत मुख्यालय बड़कोचरा स्थित अटल सेवा केन्द्र पर एसडीएम नमित मेहता के सान्निध्य में आयोजित राजस्व लोक अदालत का बड़कोचरा पंचायतवासियों ने भरपूर लाभ उठाया।
पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता ने बताया कि बड़कोचरा ग्राम में लगी राजस्व लोक अदालत में धारा-136 के 196 प्रकरण, नामान्तरण हेतु अपील संबंधी एक प्रकरण तथा धारा-53, धारा-128, धारा-188 एवं धारा-212 से संबंधित एक-एक प्रकरण मौके पर निस्तारित किये जाने के साथही इस पंचायत से संबंधित पूर्व-चिन्हित कुल 14 प्रकरणों में से 6 मामलांे का निपटारा किया गया।
तहसीलदार मदनलाल जीनगर के निर्देशन में भू-अभिलेख निरीक्षक शंकर लाल व संतोष कुमार एवं हलका पटवारी प्रवीण सैंगरिया सहित गौतम चन्द, कैलाश छीपा व चैतन्य प्रकाश की संयुक्त राजस्व टीम द्वारा राजस्व लोक अदालत शिविर दौरान 234 नामान्तरणकरण, 195 खाता दुरूस्ती, 42 राजस्व नकलें, 8 खाता विभाजन, 25 सीमा ज्ञान तथा 2 प्रकरण धारा-251से संबंधित एवं अन्य 72 प्रकरण निपटाकर जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। लोक अदालत शिविरान्तर्गत ग्रामीणों के हितार्थ बड़कोचरा पंचायत की सरपंच श्रीमती मीरां देवी, बैंच सदस्य मिट्ठू सिंह एवं प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल ने समुचित सहयोग प्रदान किया ।
–00–
ग्राम सरमालिया में आज व किशनपुरा में कल राजस्व लोक अदालत
ब्यावर, 8 जुलाई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सरमालिया ग्राम में गुरूवार 9 जुलाई को तथा किशनपुरा ग्राम में शुक्रवार 10 जुलाई को पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि नियत तिथि को संबंधित पंचायत वासियों के हितार्थ आयोजित की जारही राजस्व लोक अदालत में ग्रामीण अपने पैण्डिंग राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाकर राहत प्राप्त कर सकेंगे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/beawar-samachar.jpg)