भारत विकास परिषद के स्थापना सप्ताह की शुरूआत

DSC_0858भारत विकास परिषद के स्थपना सप्ताह के दूसरे दिन कल वृक्षरोपण का कार्यक्रम
भारत विकास परिषद के 54वें स्थापना दिवस पर अजमेर शाखा द्वारा स्थपना सप्ताह की शुरूआत की गई, स्थापना साप्ताह के दूसरे दिन कल 12 जुलाई को प्रात 8 बजे स्थानीय कोटडा नगर स्थित मूकबधीर एवं अन्ध आवासीय विध्यालय में पर्यावरण संरक्षण को आज की आवश्यकता मानते हुए 101 वृक्षों का वृक्षरोपण किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न छायादार व फलदार वृक्ष लगाएँ जाएँगे।
परिषद की मीडिया प्रभारी श्री शरद गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन पीसांगन पंचायत समिति के अन्तर्गत ग्राम पगारा में मेवाडि़या सीनियर सैकण्डरी स्कूल के अंदर एक विशाल निःशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया एवं पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश गाबा ने की। विशिष्ठ अतिथि ग्राम पगारा के सरपंच श्री शिवलाल गुर्जर थे। शिविर में 352 रोगी लाभान्वित हुए। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, अजमेर के चिकित्सा विशेषज्ञों डाॅ. अनिल माथुर, डाॅ. प्रदीप भार्गव, डाॅ. रमेश गुप्ता, डाॅ. हेमेन्द्र भगतानी ने इस शिविर में अपनी सेवाएॅं प्रदान की। शिविर में उपलब्ध जाॅंचें व दवाइयाॅं निःशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर में चयनित मोतियाबिंद के 10 रोगियों एवं स्त्री रोग के पांच रोगियों के आॅपरेशन सोमवार को आदर्शनगर स्थित सैटेलाईट अस्पताल में निःशुल्क किए जाएॅंगे। रोगियों के रहने, खाने एवं दवाईयों का प्रबंध परिषद द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव श्री मोहनलाल कुमावत, शिविर संयोजक श्री मचंन्द्र शर्मा, श्री दिलिप पारीक, श्री विभोर गर्ग एवं श्री श्यामसुंदर पाराशर ने अपनी सेवाएॅं प्रदान की।

शरद गोयल (मो 9414002132)
भारत विकास परिषद्, अजमेर।

error: Content is protected !!