25 लाख रूपये की अवैध स्मैक मादक पदार्थ जब्त, एक गिरफ्तार

स्पेशल टीम सहित मांगलियावास पुलिस की कार्यवाही
police logoपुलिस अधीक्षक अजमेर विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थ तस्करी के तहत् पुलिस थाना मांगलियावास ने दिनांक 27.07.2015 को जिला स्पेशल अजमेर के सउनि. विजय सिंह मय सउनि. रामनारायण, कानि. मनोज, प्रवीण, मनोहर सिंह, जगमाल दायमा, बाबु सिंह ने मुखबीर खास की ईत्तला से अवगत कराया कि लामाना काली माता मन्दिर के पास एक व्यक्ति दुबला-पतला जिसने काले रंग की पेन्ट व काले रंग की शर्ट जिसमे सफेद धारी पहने हुए है जो अवैध स्मैक (मादक पदार्थ) का बेचने का कारोबार करता है। जो आज दिनांक को भी अवैध स्मैक बेचने की फिराक में खडा है। देरी होने पर स्मैक मादक पदार्थ को खुर्द-बुर्द कर सकता है। ईतला विश्वसनीय होने से थानाधिकारी चेना राम मय जाप्ता सउनि. पीरू लाल, कानि. ओमप्रकाश, नन्द किशोरसिंह, सांवर लाल, अरविन्द सिंह, विरेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह मय चालक के मुताबिक मुखबीर खास की सूचना पर लामाना काली माता मन्दिर के पास पहुचंे। जहॉं पर ग्राहक के फिराक में खडा शक्स बाबुलाल पुत्र उदा राम जाति गुर्जर उम्र 42 साल निवासी पाबुथान तन लीडी थाना मांगलियावास जिला अजमेर को दबोच कर उसके कब्जे से 250 ग्राम अवैध स्मैक मादक पदार्थ मौके से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अवैध स्मैक को जब्त की अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 25 लाख रूपये आंकी गयी है। वापसी पर अभियुक्त बाबुलाल के विरूद्व प्रकरण संख्या 121/15 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। भारी मात्रा में अवैध स्मैक अभियुक्त बाबु लाल कहां से लेकर आया इस सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

अवैध डोडा-पोस्त सहित एक गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय में अवैध डोडा-पोस्त तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् दौराने गष्त अमराराम थानाधिकारी मय प्रहलाद सिंह सउनि, कानि0 सतपाल सिंह, सुरेष मय जीप सरकारी मय चालक अमरचन्द 829 के एन एच 79 हाईवे के पास पंडागा रोड पर अभियुक्त हीरा पुत्र उगमा जाति गुर्जर निवासी अर्जुनपुरा थाना भिनाय को शंका होने पर चैक किया जिसके कब्जे से 15 किलो ग्राम अवैध डोडा-पोस्त का पाउडर मिला जिसको जब्त कर मुल्जिम हीरा पुत्र उगमा जाति गुर्जर निवासी अर्जुनपुरा थाना भिनायको गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना भिनाय पर प्रकरण संख्या 217/15 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट में दर्ज किया।

रा.उ.मा.वि. केलु का अध्यापकों की पूर्ति के आष्वासन पर खुलवाया ताला

पुलिस थाना मसूदा से स.उ.नि. रतन सिंह आईसी/थाना मय जाप्ता के थाने से रवाना होकर ग्राम केलु पहुॅचा। जहॉ पूर्व से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तालाबन्दी जारी थी। जहॉ तहसीलदार मसूदा सुरेष चन्द मौके पर पहुॅचे व ग्रामीणों से तालाबन्दी बाबत् बातचीत की व ग्रामीणों को दिनांक 05.08.2015 तक विद्यालय में अध्यापकों की कमी की पूर्ति का आष्वासन दिया। जिससे केलु के ग्रामीण विद्यालय से ताला खोलने में सहमत हो गये। ग्रामीणों व तहसीलदार मसूदा के आपसी सहमति से विद्यालय का ताला खुलवाया गया।

error: Content is protected !!