छेड़खानी करने व फोन पर धमकियां देने का आरोपी गिरफ्तार

kishangarhपुलिस थाना किषनगढ में दिनंाक 22.07.2015 को ज्योती पत्नि अंष व्यास ने मय अपने पति के साथ थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेष की कि मंेै अपने जीजा के साथ अलवर घूमने गई थी। जहां पर ईषान्त तोन्दवाल ने मेरे साथ छेडखानी की व अब रोजाना मुझे फोन करके धमकियां देता है व परेषान करता है। जिस पर मुकदमा न0 207/15 धारा 384,354 आईपीसी में दर्ज कर बाद अनुसंधान दिनांक 27.07.2015 को मुल्जिम ईषान्त उर्फ ईन्द्रकुमार पुत्र राजेरा सैनी जाति माली नि चांदपोल जिला जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। जिसको दिनांक 27.07.2015 को न्यायालय में पेष किया गया। न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये।

सोने-चांदी की कतरन चोरी
पुलिस थाना किषनगढ में दिनंाक 22.06.15 को विनोद सोनी पुत्र दीपचन्द सोनी नि0 सदर बाजार किषनगढ ने थाना पर रिपोर्ट पेष की कि मेरी सदर बाजार पुराना षहर किषनगढ सोने-चांदी छिलाई की दुकान है। दिनांक 21.06.2015 को रात को कोई अज्ञात चोर ने दुकान से मोबाईल, नकद रूपये व सोने चांदी की कतरन चोरी कर ले गया है आदि पर मुकदमा न0 151/15 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज किया।

फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ में टीम का गठन कर कानि0 नानुराम व रामनिवास द्वारा मुल्जिम बाद वाका फरार चल रहे मुल्जिमान को दिनांक 27.07.2015 को मुल्जिम दषरथ उर्फ दस्या पुत्र ओमप्रकास भाटी नि0 पुराना षहर किषनगढ जिला अजमेर व मोहम्मद साकिर पुत्र मोहम्मद जहीर जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि0 मधुषाह गली धोबी मोहल्ला, थाना दरगाह जिला अजमेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से प्रकरण चोरी किया गया सामान बरामद किया। प्रकरण का मुल्जिम दषरथ उर्फ दस्या थाना एचएस है। मुल्जिम के खिलाफ नकबजनी के मुकदमें दर्ज है।

पिकअप चोरी

पुलिस थाना किषनगढ में दिनांक 27.07.2015 को परिवादी दामोदर पुत्र घीसा जाति जाट नि0 कदमपुरा थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर ने थाना पर रिपोर्ट पेष की कि मैं तोलामाल बालाजी मन्दिर के पास पर कारीगरी का काम करता हूॅं दिनांक 26.06.2015 को मेरी पिकअप गाडी न0 त्श्र 37 ळ। 2355 को खडी थी, रात कोे समय 02.00 एएम पर पेषाब करने के लिए उठा तो मेरी पीकअप गाडी नहीं मिली। आस-पास तलाष की मेरी पीकअप गाडी नहीं आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न0 210/15 धारा 379 आईपीसी में दर्ज किया।

error: Content is protected !!