2 संदिग्ध शांति भंग में गिरफ्तार, पिकअप जब्त

bhinai 3 (2)पुलिस थाना भिनाय में दिनांक 30.07.2015 को प्रहलाद सिंह सउनि, कानि0 सुरेष,
संदीप मय जीप सरकारी के दौराने गष्त एनएच 79 हाईवे पर रतन रावत की होटल
पर एक पिकअप नं0 त्श्र.30. ळ .1904 खडी नजर आई पीकअप में ड्रम एवं जनरेटर
भरे हुए थे तथा पीकअप के अन्दर दो व्यक्ति बैठे थे। जिन पर शक होने पर पीकअप
को चैक किया तो पीकअप में बैठे दोनों व्यक्ति एकदम आवेष में आ गये तथा मरने
मारने पर उतारू हो गये तथा इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको
पकड़कर नाम पता पूछा तो अपने नाम बदल-बदलकर बताने लगे तथा तथा पीकअप
में क्या है बाबत् पूछा किसी भी बात का सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिनको
तसल्ली से नाम पता पूछा तो अपना नाम शान्ति लाल पुत्र नन्द राम जाति खटीक
निवासी म0नं0 46 शास्त्री नगर कॉलोनी गंगरार जिला चितौडगढ व दूसरे ने अपना
नाम मान सिंह पुत्र नारायण सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी सुरज सिंह का खेडा
गंगरार जिला चितोडगढ बताया, पीकअप व दोनों व्यक्ति की तलाषी ली गयी तो
पीकअप के टूल बॉक्स में 4 गडिया 500-500 रूपये के नोटों की रखी मिली जिनको
गिना गया गया तो कुल 1,72,000/- हजार रूपये मिले व पीकअप गाडी मंे ड्रम एवं
जनरेटर रखे थे। दोनो व्यक्तियों को इतनी बडी रकम अपने कब्जे में रखना व पैसे
कहां से लाने व किस कार्य हेतु ले जाने के सम्बन्ध में पूछा तथा उक्त पैसो बाबत
कोई बिल या दस्तावेज पेष करने हेतु कहा परन्तु कोई दस्तावेज व बिल पेष नही
किया, जिस पर चोरी या चोरी के माल खरीद की शंका होने पर उक्त रूपयांे को
अन्तर्गत धारा 102 जाफौ में जब्त किया तथा पीकअप के मौके पर कोई दस्तावेज
नहीं होने पर धारा 207 जाःफो जप्त कर दोनों व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 109, 151
जाफो में गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!