गुरु की भक्ति में डूबी तीर्थनगरी

pppppppppतीर्थनगरी पुष्कर में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते ब्रह्मा की नगरु गुरु भक्ति के रंग में रंग गई।महोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर में प्रवचन शोभायात्रा भजन संध्या गुरु पूजन समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।अनेक धर्मिक मठ धर्मशालाओं और आश्रमो में अलसुबह से ही गुरु पूजन गुरु दीक्षा प्रवचन समेत अनेक कार्यक्रम शुरू हो गए।कस्बे में बाज़ारो घाटो और मंदिरो में भारी भीड़ के चलते मेले जैसा माहोल हो रखा हे।आनदम ध्यान केंद्र द्वारा गौतम आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत आज सुबह भक्तो ने गुरु पूजन किया इसके अलावा गनहेडा स्थित दिव्य मुरारी बाबू आश्रम रामधाम में रणछोड़दास महाराज महागुरु आश्रम गुलाबदास आश्रम सहित कई स्थानों पर गुरु पूजन और गुरु पादुका पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे काफी संख्या में भक्त शामिल हुए।आज शाम को पाराशर युवक परिषद के तत्वधान में पाराशर यात्री निवास से भगवान वेदव्यास की भव्य शोभायात्रा कस्बे में निकली जायेगी इसके अलावा जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में आज शाम को महा आरती का आयोजन होगा।इस अवसर पर ब्रह्मा मंदिर की भव्य सजावट की गई हे ।कस्बे में भारी भीड़ के चलते पुलिस ने 40 अतिरिक्त जाप्ता तैनात करने से इस बार कस्बे में यातायात व्यवस्था काफी अच्छी रही चार पहिये वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लग रखा था।लेकिन घाटो और बाज़ारो में आवारा जानवरो के जमावड़े के कारण श्रदालुओ को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा।अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!