तांबा सहित ट्रक लूट के आदतन चार अपराधी गिरफ्तार

करीब 1 करोड़ 58 लाख का तांबा व ट्रक पूर्व में बरामद
crime newsपुलिस थाना ब्यावर सदर पुलिस ने दिनांक 27.6.2015 की रात्रि को खरबा के पास तांबे से भरे ट्रक के खलासी व ड्राईवर को बंधक बनाकर तांबा लूटने वाली गैंग के चार मुल्जिमान आसम मेव, शहिद मेव, इकराम मेव व अजीम मेव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजमेर, विकास कुमार ने बताया कि दिनांक 27.6.2015 की रात्रि को एनएच 8 पर खरवा के पास तांबे से भरे ट्रक को अज्ञात गैंग के सदस्यों ने ट्रक के ड्राईवर सुरेन्द्र काठात, व खलासी सद्दाम को बंधक बनाकर लूट लिया था। चालक सुरेन्द्र काठात व खलासी सद्दाम काठात को मांगलियावास के निकट सुनसान जंगल मे हाथ व आंख बांधकर पटक गये थे। इस पर परिवादी ट्रक मालिक सम्पतराज की ओर से थाना ब्यावर सदर पर मु0न0233/15 धारा 395 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान अनूप सिंह, थानाधिकारी ब्यावर सदर द्वारा किया जा रहा था। घटना के तुरन्त बाद पुलिस सम्पूर्ण राजस्थान में माल व मुल्जिमान की तलाष करवाने हेतु मैसेज करवाया तथा अजमेर जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। ब्यावर सदर की कुल 8 टीम माल-मुल्जिमान की तलाष हेतु अलग-अलग स्थानों पर भिजवाई गई। गैंग की कार्यप्रणाली के आधार पर मुल्जिमान का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तथा वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान किया गया। अजमेर जिले में कडी नकाबांदी के चलते तांबे से भरे ट्रक जिसमें करीब 1 करोड़ 58 लाख का तांबा भरा था, को जिले से बाहर ले जाने में कामयाब नहीं हो सके और दिनांक 28.6.2015 को ट्रक को माल सहित किषनगढ़ टोल के पास एक होटल कि पार्किंग मंे खडा कर फरार हो गये। ट्रक को माल सहित प्रकरण मे जप्त कर लिया गया था। तत्पष्चात् ब्यावर सदर पुलिस ने गैंग की तलाष जारी रखी और गैंग के कुछ सदस्यों द्वारा थाना पानियाला मोड़, जिला जयपुर ग्रामीण क्षैत्र से इसी प्रकार एक ट्रक को लूटकर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी इत्तला स्थानीय पुलिस को दी। अजमेर पुलिस द्वारा दी गई इत्तला पर कार्यवाही करते हुए थाना पनियाना मोड़ पुलिस ने मुल्जिमान आषम पुत्र मंगल जाति मैव निवासी मालपुर पुलिस थाना नगीना जिला नूह हरियाणा, शाहिद पुत्र फजरु मैव निवासी जैराली पुलिस थाना तिजारा जिला अलवर, इकराम पुत्र इलियास जाति मैव निवासी मरोड़ा पुलिस थाना नगीना जिला नूर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार गैंग के एक सदस्य अजीम पुत्र सहाबुदीन जति मैव निवासी बाघीर पुलिस थाना तिजारा जिला अलवर को अजमेर पुलिस की इत्तला पर थाना तिजारा, अलवर पुलिस ने अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते हुये पकड़ लिया। ब्यावर सदर पुलिस ने चारों मुल्मिान आसम, शाहिद, इकराम व अजीम को न्यायालय के आदेष से गिरफ्तार कर लिया तथा चारों मुल्जिमान की उप-कारागृह ब्यावर में मजिस्ट्रेट के समक्ष ड्राईवर सुरेन्द्र काठात व खल्लासी सद्दाम द्वारा पहचान परेड करवाई गई है। मुल्जिमान वर्तमान में थाना ब्यावर सदर पर पांच दिन के पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे जय यादव आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ब्यावर तथा अनुसंधान अधिकारी अनुप सिंह, प0ुनि0 द्वारा कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानों के विरुद्ध जिला अलवर के विभिन्न थानों मे चोरी, लूट व डकैती की योजना बनाने के अनेक प्रकरणों पंजीबद्ध है।

298 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त, तस्कर गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर में दिनांक 10.7.2015 को मुखबिर द्वारा ईतला पर टोल नाका पर नाकाबंदी कर स्कोर्पियो संख्या आरजे 19 यूए 4658 को बमुषकिल रुकवा कर चैक करने पर वारदान सहित 298 किलो अवैध डोडा-पोस्त जप्त कर मुल्जिम अषोक विषनोई पुत्र मोहन लाल विष्नोई ग्राम मटोलचक पोस्ट खार पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 252/15 दिनांक 10.7.2015 को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट एवं 279, 353, 411 में दर्ज किया।

750 ग्राम अवैध अफीम सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर में दिनांक 11.7.2015 को मुखबिर द्वारा ईत्तला पर ठीकराना गुजरान में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल 750 ग्राम अवैध अफीम के गिरफ्तार कर थाना पर मु0न0 256/15 दिनांक 11.7.2015 को धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर हजारी सिंह पुत्र बाबूसिंह निवासी गोहाना पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर, अषोक सिंह पुत्र प्रेम सिंह जाति रावत निवासी गोहाना पुलिस थाना जवाजा विधिविरुद्ध संर्घषरत बालक बलराम पुत्र राजूसिंह निवासी रुपाहेली खुर्द पुलिस थाना मसूदा को गिरफ्तार किया।

अवैध शराब की 64 पेटी पिकअप सहित जब्त, मुल्जिम फरार
पुलिस थाना ब्यावर सदर में दिनांक 28.7.2015 को 8.15 पीएम पर मुखबिर द्वारा ईतला मिली की पिकअप नम्बर आरजे 0 जीबी 2425 मंे अवैध शराब भी है आदि ईतला पर थाना ब्यावर सदर से उ.नि. गिरधारी सिंह मय जाप्ता के खरवा ब्रीज के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी को पिकअप चालक द्वारा तोड़कर खरवा की तरफ भाग गया जो खरवा चौराहे के पास एक ट्रक से टकराने पर बंद हुई पिकअप को चालक वहीं पर छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। पिक में भरी 64 पेटी देषी शराब एवं पीकअप को जब्त कर प्रकरण संख्या 287/15 धारा 19/54 आब अधि0 मे दर्ज किया।

error: Content is protected !!