अजमेर नगर निगम को कांग्रेस मुक्त बनाना है – अनिता भदेल

asअजमेर 09 अगस्त। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज वार्ड संख्या 14, 13, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25 व 28 का चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता ने जो प्यार 2013 और 2014 में जो दिया है वो प्यार इस नगर निगम चुनाव में देकर विकास की इस माला को जोड़ने में आप सहयोग करें। राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जो योजनायें शुरू की गयी है उसमें समाज के उस अन्तिम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा महिलाओं को सुदृढ़ व स्वावलम्बी बनाने के लिये स्वरोजगार योजनायें शुरू की है। अक्टूबर माह में अप्रवासी भारतीयों द्वारा देश में बहुत बड़ा निवेश होने वाला है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का समय आ गया है। अब हमें अजमेर नगर निगम को कांग्रेस मुक्त बनाना है।
इस अवसर पर पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, पूर्व जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद सम्पत सांखला व वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने उदबोधन में भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की और विकास का वादा किया।
कल 10 अगस्त रविवार को महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल द्वारा वार्ड संख्या 14 के कार्यालय का उदघाटन प्रातः 09 बजे, वार्ड संख्या 13 में प्रातः 10 बजे, वार्ड संख्या 15 में प्रातः 11 बजे, वार्ड संख्या 17 में दोपहर 1 बजे, वार्ड सख्ंया 18 में दोपहर 2 बजे, वार्ड संख्या 19 में दोपहर 3 बजे, वार्ड संख्या 20 में सांय 4 बजे, वार्ड संख्या 21 में सांय 5 बजे, वार्ड संख्या 24 में सांय 6 बजे, वार्ड संख्या 25 में सांय 7 बजे, वार्ड संख्या 28 में रात्री 8 बजे कार्यालयों का उदघाटन किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059

error: Content is protected !!