यूपीएससी के अनुरूप आरपीएससी के मापदंड निर्धारित होंगे- पंवार

राजस्थान लोक सेवा आयोग का स्थापना दिवस समारोह जवाहर रंगमंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न
a1a2a3a4अजमेर, 20 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री ललित के.पंवार ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग संवैधानिक दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए नये आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के अनुरूप राजस्थान लोक सेवा आयोग के मापदंड निर्धारित करते हुए पारदर्शिता व विश्वसनीयता को सर्वोपरी बनाए रखने की बात कही।
श्री पंवार आज जवाहर रंगमंच पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के 66वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त 1949 को राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना की अधिसूचना का प्रकाशन राजस्थान के राजपत्रा में हुआ, इसके बाद यह पहला मौका है जब आयोग अपना स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मना रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गत वर्षाें में कई महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किए है इस दौरान कुछ कमियां भी रही है, जिन्हें सम्मिलित प्रयासों से दूर किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को आगामी 6 माह में संघ लोक सेवा आयोग के समकक्ष करते हुए पारदर्शिता व विश्वसनीयता के मापदण्ड को पूर्ण किया जाएगा, इस संबंध में उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा भी सहमति दे दी गई है।
श्री पंवार ने कहा कि किसी भी संगठन का आईना उसका मुखपत्रा होता है, राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुखपत्रा ‘कसौटी राजस्थान’ का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति पर प्रकाशन किया जाएगा इसी दिन जयपुर में डीपीपी पीठ की स्थापना भी की जाएगी, जिससे विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की डीपीसी नियमित रूप से होगी व पदोन्नति तत्काल संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर टेबल-कुर्सी लगाने से पहले जैमर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिससे पारदर्शिता व विश्वसनीयता कायम रहे।
उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता,गोपनीयता व सुरक्षा को सुदृढ करने हेतु आयोग में शीघ्र ही एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को चीफ विजिलंेस अधिकारी के पद पर नियुक्त करने की बात कही, जिसकी नियुक्ति एक माह के भीतर की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा समस्त परीक्षाएं आॅनलाईन करवाने की व्यवस्था की जाएगी एवं जहां तक संभव हो साक्षात्कार प्रक्रिया से बचा जाएगा जिससे किसी प्रकार की शिकायतें ना हो। इस अवसर पर उन्होंने बीति ताहि बिसार कर, आगे की सुधि लेने की बात कहते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यकुशल सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पुनः आयोग में बुलाकर उनकी सेवाएं लेकर नये आयाम स्थापित करने का भरोसा दिलाया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री नरेश ठकराल ने 66 वर्षाें की आयोग की विकास यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की स्थापना का उद्देश्य श्रेष्ठ व योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व लिखित परीक्षाओं के माध्यम से चयन करना रहा है। वर्ष 1990 तक वर्णनात्मक प्रणाली से परीक्षाएं आयोजित होती रही इसके बाद वर्ष 1991-92 में आयोग के अध्यक्ष श्री यतीन्द्र सिंह के कार्यकाल में वस्तुनिष्ठ प्रणाली को लागू किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ओएमआर शीट प्रणाली, आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया, आयोग की वेबसाईट एवं विविध सम्मान की जानकारी भी दी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य डाॅ. आर डी सैनी ने समारोह में कहा कि जो इतिहास से कट जाता है वो स्वतः ही समाप्त हो जाता है, अतः इतिहास से जुडा रहकर नई दिशा की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष श्री ललित के. पंवार का स्थापना दिवस समारोह के आयोजन संबंधी नवाचार व कुशल नेतृत्व हेतु आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष श्री ललित के. पंवार ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद, सदस्य सर्वश्री प्रो. के.एल. कमल, श्री दिलीप सिंह, श्री के.एल.बेरवाल एवं श्री ब्रह्म ंिसंह गुर्जर का शाॅल ओढाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। साथ ही आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों सर्व श्री प्रो. दिनेश गुप्ता, नन्द किशोर सारस्वत, विजयकृष्ण पुरोहित, चित्रा जयनानी, सुशील कुमार भटनागर, प्रकाश चन्द्र ओझा, भूरालाल गंगवाल, श्रीमती तारा ज्ञानचन्दानी, श्रीमती रूचिका माथुर एवं नाथूसिंह व सुरेश कुमार को उत्कृष्ठ सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभांरभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक श्री नाथूलाल व दल ने केसरिया बालम पधारों म्हारे देस की स्वरलहरियों पर नगाड़ा वादन किया। संस्कार पब्लिक स्कूल एवं सावित्राी विद्यालय की छात्राओं ने लोक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। आयोग के अनुभाग अधिकारी श्री रामदेव सिरोया ने प्यारों राजस्थान लोक गीत प्रस्तुत कर सभी को आनन्दित कर दिया।
समारोह के अन्त में राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव श्री बी.एस.राठौड़ ने आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, प्रबन्ध निदेशक एवीवीएनएल श्री हेमन्त गेरा, राजस्व मण्डल के सदस्यगण एवं कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!