जनता चाहती है कि ज्ञान सारस्वत बनें मेयर

gyan saraswatहालांकि भाजपा में मेयर को लेकर मूल रूप से पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत व पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेन्द्र सिंह षेखावत का नाम ही टॉप पर है और सारी खींचतान इन दोनों को लेकर हो रही है, मगर आम जनता में मेयर की पहली पसंद वार्ड तीन से जीते भाजपा पार्षद ज्ञान सारस्वत ही नजर आ रहे हैं। ये पक्का है कि मेयर किसे बनाना है, यह भाजपा हाईकमान को तय करना है, मगर सोषल मीडिया पर लगातार इसी बात पर जोर दिया जा रहा है कि ज्ञान को मेयर बनाना चाहिए। उसके पीछे उनका सामान्य वर्ग से होना भी बताया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि इस बार मेयर का पद सामान्य है।
ज्ञान सारस्वत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि वे 3481 वोट ले कर जीते हैं, जबकि कांग्रेस के प्रत्याषी राजेष लखवानी मात्र 436 वोट ही हासिल कर पाए हैं। यानि कि ज्ञान रिकार्ड वोटों के अंतर से जीते हैं। उनकी लोकप्रियता एक सच्चे समाजसेवी और ईमानदार राजनीतिक नेता के रूप में है। लोग उनको कितना चाहते हैं, उसकी बानगी आप इस पोस्ट में देख सकते हैं, जो वाट्स ऐप व फेसबुक पर चल रही हैः-
चुनाव के आंकड़े देखें,अजमेर के बड़े नामी नेताओं का जीत का वोट प्रतिशत नगण्य या कुछ अधिक है। एक शख्स है बड़े ही साधारण और आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री ज्ञान जी भाईसाहब , उनकी जीत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हर बार की तरह। ज्ञान जी का काम करने का तरीका बहुत Creative है, निष्ठा पूर्ण उन्होंने अपने वार्ड में कई नए काम कराए, ईमानदारी इनका सबसे बड़ा गुण हैं। उनकी जीत देख वीर कुमार जी की याद आ गई। मित्रों अजमेर को भी ऐसा ही मेयर चाहिए जो जनता से जुड़ा हुआ हो , उनकी बात सुनता हो। ऐसा में नहीं ज्ञान जी के वार्ड का हर व्यक्ति कह रहा है। अजमेर को ऐसा मेयर नहीं चाहिए जो सिर्फ अपनी संपत्ति बनाए और सत्ता लोलूप हो। मित्रों इस आवाज को इतना उठाओ की भाजपा के शीर्ष तक पहुंच जाए। मित्रों जो भी नेतागण मेयर पद की दावेदारी कर रहे हैं उन्हें हम पहले परख चुके हैं, उन्होंने कुछ खास प्रयास अजमेर के लिये नहीं किये । मित्रों अजमेर को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। आज अजमेर की सबसे प्रमुख परेशानी निगम का भ्रष्टाचार हैं और हमें एक ईमानदार मेयर चाहिए, जिसके प्रबल दावेदार ज्ञान जी हैं। आपकी आवाज़ इस शहर को एक ईमानदार मेयर दे सकती हैं। आम नागरिक

3 thoughts on “जनता चाहती है कि ज्ञान सारस्वत बनें मेयर”

  1. अजमेर वालो अगर अजमेर को आगे ले जाना है प्रगति की ओर तो मेयर सिर्फ़ ज्ञानचन्द्र सारस्वत को बनाना .. Aasha aur vishwas h k aap log ajmer city ko smart city banane me pura yogdaan denge…
    Bahut bahut badhai aur shubhkamnaye… aapki jeet per hume garv h ….

    Regards –Ankit Bhandari ramnagar ajmer

  2. अजमेर वालो अगर अजमेर को आगे ले जाना है प्रगति की ओर तो मेयर सिर्फ़ ज्ञानचन्द्र सारस्वत को बनाना .. Aasha aur vishwas h k aap log ajmer city ko smart city banane may humare gyan ji bhaisab ka sath denge…jay hind jay ajmer jay jay rajasthan

    Regards –Ankit Bhandari ramnagar ajmer

Comments are closed.

error: Content is protected !!