दाहरसेन के जीवनी से प्रेरणा लें – धर्मेन्द्र गहलोत

दाहरसेन जयन्ति पर रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम
d 2d 3d 5d 7अजमेर 25 अगस्त। अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सभ्यता संस्कृति के साथ राष्ट्र की रक्षा के लिए सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन उनकी पत्नि व पुत्रीयों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, ऐसा उदाहरण शायद इतिहास में अन्यत्र न मिले। ऐसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लें व उनके दिखाये रास्ते पर चलें।
इस अवसर पर उप-महापौर सम्पत सांखला ने कहा कि स्मारकों का निर्माण आने वाली पीढी को देशभक्ति का जज्बा व हमारे राष्ट्रभक्त महापुरूषों जानकारी दी जाती है। हमें स्मारकों पर निरन्तर कार्यक्रम करते रहना चाहिए तथा उन्होने विश्वास दिलाया कि नगर निगम का पूर्ण सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।
सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से कार्यक्रम सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर पर आयोजित किया गया, जिसमें हिंगलाज माता पूजा अर्चना, जगद्गुरू श्रीचन्द्र भगवान की पूजा, महाराजा दाहरसेन को श्रृद्धांजलि के साथ प्रारम्भ किया गया।
समारोह में हरिसुन्दर उ.मा. विद्यालय के बच्चों ने केसरिया बालम पर नृत्य की प्रस्तंुति व इस देश के पहरेदार हैं हम पर एकल गान गाया गया व स्वामी सर्वानन्द विद्यामंदिर विद्यालय ने देश रंगीला सामुहिक नृत्य व एकल गीत नन्हा मुन्हा राही हॅँ…..प्रस्तुत किया। सन्त कवंरराम विद्यालय आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर रोड ने राष्ट्र की जय चेतना का गीत वंदे मातरम्, गौतम उ.मा. विद्यालय, हाथी भाटा ने देश रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत किया सेठ दौलतराम रा.सिन्धी.उ.मा. विद्यालय, खारी ख्ुाई ने देश मेरा रंगीला व कर चले हम ….. के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे प्रमुख कलाकार सर्वश्री देवीदास दीवाना,ने दाहरसेन पर गीत प्रस्तुत किया। के.जे. ज्ञानी ने हिंगलाज माता पर भजन मुरादे लेकर आये हैं , दुआयें लेकर जायेंगे…..। घनश्याम भग्त ने जीये मुहजिसिन्ध व जय-जय भारतमाता, श्रीमति लता ठारवाणी ने ऐ मेरे वतन के लोगो की अपनी प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम की रूपरेखा कंवलप्रकाश किशनानी ने रखते हुये कहा कि समिति सभी के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम निरंतर करती रहती है।
कार्यक्रम प्रारमभ में सुश्री ममता तुलस्यिाणी ने वन्द्र मात्रम गान प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व आभार मोहन तुलस्यिाणी ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आभा भारद्वाज ने किया।
समारोह में पार्षद नीरज जैन, वीरेन्द्र वालिया, मोहनलाल लालवाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, मोहन कोटवाणी, सिन्धी शिक्षा समिति के भगवान कलवाणी, नवीन सोगाणी, वेदप्रकाश जोशी, गिरधर तेजवाणी राम गीता मटाई, तुलसी सोनी, नारायण सोनी, प्रदीप हीरानंदाणी, नारायण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(मोहन तुलस्यिाणी)
कार्यक्रम समन्वयक
मो 9413135031

error: Content is protected !!