चरागाह विकास हेतु शामलात योजना की एक दिवसीय कार्यषाला सपंन

नरेगा कार्याे की सीईओ ने की समीक्षा
Zp ajmer 01 (3)अजमेर 28 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अजमेर जिले में चारागाह विकास के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित शामलात योजना में कार्य कराने हेतु महानरेगा तकनीकी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला जिला परिषद सभागार में आयाजित की गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष कुमार चौहान ने उपस्थित तकनिकी अधिकारीयों की एक दिवसीय कार्यषाला में महात्मा गांधी नरेगा योजना की व्यक्तिगत लाभ की योजना से ग्रामीणों को जोड़कर अधिक से अधिक कार्य करवाया जाकर राहत पहंुचाने के निर्देष दिये। सीईओं चौहान ने महानरेगा अनुमोदित श्रम बजट के विरूद्ध सूजित मानव दिवस, विलम्बित मजदूरी भुगतान, नरेगा श्रमिको के बैंक खाते, अधार कार्ड फिडिंग कार्य, यूसी समायोजन, कन्वर्जेन्स के कार्य, कृषि आधारित कार्य, प्रषासनिक व्यय, मोबाईल मॉनीटरिंग सिस्टम कार्यो की समीक्षा की। कार्यषाला में अधिषाषी अभियंता, महानरेगा एनके टांक, अधिषाषी अभियंता, अभियांत्रिकी कबीर अख्तर, लेखाधिकारी महानरेगा जेपी खिचीं, सहायक अभियंता संजय जैन, कौषल किषौर सामरियां कार्यषाला में उपस्थित प्रतिभागियों को महानरेगा योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यषाला में जिले की सभी पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं एफईएस संस्था के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419,9829357770

error: Content is protected !!