डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजन

अधिशाषी अभियंता ने निगम के अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश एवं जनप्रतिनिधियों से किया आग्रह
beawar samacharब्यावर, 28 अगस्त। राजस्थान सरकार व विद्युत निगम की ‘‘ डिस्कॉम आपके द्वार ’’ संयुक्त योजना के अन्तर्गत विद्युतिकृत ग्राम व ढाणियों में विद्युत से वंचित घरेलू आवासों को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है एवं सर्विस लाईन से कनेक्शन ज़ारी करने हेतु तथा उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न चरणों में शिविरों का आयोजन होगा।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर के अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) दिनेश सिंह द्वारा क्षेत्राधीन एईएन एवं जेईएन को दिशा-निर्देश देकर पाबंद करते हुए जनप्रतिनिधियों से आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
अधिशाषी अभियन्ता के अनुसार इसी अनुक्रम में हर घर बिजली-डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को छावनी पावर हाउस परिसर ब्यावर एवं गोविन्दपुरा जीएसएस परिसर तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय ब्यावरखास, जवाजा एवं हरराजपुरा परशिविर लगाकर जरूरतमंद उपभोक्ताओं के हितार्थ कनेक्शन ज़ारी करने की कार्यवाही अंज़ाम दी जाएगी।

छावनी पावर हाउस में एवं गोविन्दपुरा जीएसएस में डिस्कॉम आपके द्वार शिविर
अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) श्री सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को छावनी पावर हाऊस ब्यावर परिसर में सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम विद्युत खण्ड से संबंधित ब्यावर शहर के वार्ड नं.1 से 4 एवं वार्ड नं. 6 से 9 हेतु शिविर लगेगा। जिसमें नरसिंहपुरा, छावनी, मोतीपुरा बाड़िया, मिल रोड़, एन्थोनी नगर, राठी गार्डन, नाथूका बाडिया, किशनगंज, महावीर गंज, चांग-चितार रोड़, चूनपचान मौहल्ला, हरिजन बस्ती, मिशिन कम्पाउण्ड, हाईवे कॉलोनी व डिग्गी मौहल्ला के जरूरतमंद नागरिक लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह 30 अगस्त को ही गोविन्दपुरा जीएसएस परिसर में डिस्कॉम आपके द्वार शिविर लगेगा जिसमें सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय विद्युत खण्ड ब्यावर से संबंधित क्षेत्रा में आने वाली श्रीनाथ कॉलोनी, मूलचन्द नगर, मोती नगर, ठीकराना , बालाजी नगर, जालिया पंचायत, महावीर नगर, सेठ सांवरिया कॉलोनी, शंखेश्वर कॉलोनी, गोविन्दपुरा व गणेशपुरा से संबंधित जरूरतमंद नागरिकगण लाभ उठा सकेंगे।

ब्यावरखास, एवं जवाजा में पंचायत मुख्यालय पर डिस्कॉम आपके द्वार शिविर
अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) दिनेश सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रा के नागरिकों के हितार्थ तीन शिविरों का आयोजन होगा। उनमें सहायक अभियन्ता रीको विद्युत उपखण्ड में आने वाली पंचायतों में रूपनगर, नून्द्री मेन्द्रातान व सरमालिया पंचायत वासियों के हितार्थ ब्यावरखास पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगेगा। सहायक अभियन्ता जवाजा विद्युत-उपखण्ड क्षेत्रा की ग्राम पंचायत: जवाजा, बड़कोचरा,लोटियाना, रावतमाल, सूरजपुरा,तारागढ़ व देवाता के वासियों के हितार्थ रविवार 30 अगस्त को जवाजा मुख्यालय पर डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम शिविर आयोजन होगा।

मसूदा क्षेत्रा की ग्राम पंचायत मुख्यालय हरराजपुरा में रविवार को डिस्कॉम आपके द्वार शिविर
अधिशाषी अभियन्ता (वितरण) ब्यावर ने जानकारी दी कि सहायक अभियन्ता मसूदा विद्युत-उपखण्ड क्षेत्रा की ग्राम पंचायत: धोलादांता, खरवा,श्यामगढ, मोयाणा, कानाखेड़ा व देवपुरा पंचायत से संबंधित वासियों के हितार्थ डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त रविवार को पंचायत मुख्यालय हरराजपुरा में आयोजित होगा।

अगले माह में 29 सितम्बर को एकेएच में लगेगा निःशुल्क सर्जरी कैम्प
ब्यावर, 28 अगस्त। लॉयन क्लब ब्यावर क्लासिक ब्यावर द्वारा आगामी 29 सितम्बर को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में निःशुल्क सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा।इस कैम्प में माकूल चिकित्सा सुविधा के इंतज़ामात रहेंगे। इस आशय की जानकारी एकेएच के पीएमओ डॉ0एम.के.जैन ने कार्यालय आदेश में दी।
पीएमओ डॉ0 जैन ने बताया कि एकेएच में आयोजित होने वाले इस विशाल निःशुल्क सर्ज़री कैम्प के शिविर प्रभारी डॉ0 सी.एल.भाटी होंगे तथा ऑपरेशन डॉ0 श्रीराम गोयल व एकेएच की सर्जिकल टीम ( डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0सी.एल.भाटी, डॉ. संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ) द्वारा किये जाएंगे। क्लब द्वारा दवाइयां उपलब्ध करवाने तथा मरीज़ों के निकाले गए पिताशय की बायोप्सी जांच हेतु जरूरी कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा।
पीएमओ के अनुसार शिविर हेतु लाभार्थी मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0 दिलीप चौधरी क.वि. शल्य/ डॉ0सी.एल.भाटी क.वि. शल्य एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं. 15 में किया जाएगा।

विभागीय समीक्षा बैठक सोमवार को
ब्यावर,28 अगस्त। एसडीओ नमित मेहता ने क्षेत्राधीन कार्यरत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आगमी सोमवार 31 अगस्त को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित किया है। एसडीओ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

प्रथम गुरूवार 3 सितम्बर को जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई
ब्यावर, 28 अगस्त। जिला कलेक्टर के निर्देशों के अनुसरण में सितम्बर माह के प्रथम गुरूवार 3 सितम्बर को पंचायत समिति जवाजा कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन होगा। यह जनसुनवाई बैठक उक्त दिवस को प्रातः10 बजे से शुरू होगी। एसडीओ नमित मेहता के अनुसार ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा हलके के समस्त पटवारी एवं ग्रामसेवकगण मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!