विशेष बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह

जिला स्तरीय बहुविकलांगता विषेष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
IMG_1660अजमेर 2 सितम्बर 2015, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा संस्था परिसर चाचियावास में जिला स्तरीय बहु विकलांगता विषेष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि विषेष आवष्यकता वाले बच्चों के लिए यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग अजमेर के सौजन्य से सम्पन्न की गई। प्रतियोगिता में मीनू स्कूल चाचियावास, संजय स्पेषल स्कूल ब्यावर, उम्मीद पुष्कर, शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र अजमेर, ऋचा पुनर्वास केन्द्र पुष्कर एवं बधिर विद्यालय अजमेर सहित 300 से अधिक विषेष बच्चों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की उपनिदेषक श्रीमति विजयलक्ष्मी गौड़ ने की। विषिष्ट अतिथि के रूप में बाल अधिकारिता एवं जिला बाल संरक्षण इकाई अजमेर के सहायक निदेषक श्री जयप्रकाष चारण, परिवीक्षा अधिकारी श्री मदनलाल नायक, जिला परिषद अजमेर के लेखाधिकारी श्री जी.के. सोमानी एवं मीनू स्कूल द्वारा गठित बाल संसद की प्रधान मंत्री सलोनी कंवर व खेल मंत्री तथा विषेष एथलीट हितेष रंगवानी आदि ने षिरकत की।
संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने समारोह की अध्यक्ष एवं सभी विषिष्ठ अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पिछले 15 वर्षों से जिला व संभाग स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा ताकि विषेष आवष्यकता वाले बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह अपनी प्रतिभा एवं योग्यता का प्रदर्षन करने का उचित अवसर उपलब्ध कराया जा सके। प्रतियोगिता में 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, सॉफ्ट बाल थ्रो, लोंग जम्प, शॉर्ट पुट, स्टेंण्डिग लोंग जम्प, स्केटिंग, बूची आदि खेलों में विषेष बच्चों ने उत्साह से भाग लिया एवं अपनी क्षमताओं का प्रदर्षन करते हुए पुरस्कार जीते।
समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ संचालक श्री सुनिल दत्त जैन ने मुख्य अतिथि एवं रोटरी क्लब अजमेर के सचिव श्री कमल शर्मा, पंतजली योग पीठ के राज्य सह प्रभारी आचार्य डॉ0 मोक्षराज ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सम्बोधित करते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि श्री सुनिल दत्त जैन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विषेष बच्चों को सक्षम बनाने का एक प्रकल्प है जिससे विषेष बच्चे भी राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सके। विषिष्ठ अतिथि आचार्य डॉ0 मोक्षराज जी ने बताया कि विषेष बच्चों की सेवा करने वाले के चेहरे पर हमेषा मुस्कान बनी रहती है अतः सभी ज्यादा से ज्यादा सेवा करने का प्रयास करें।
मीनू स्कूल के बच्चों ने देष भक्ति तरानों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियॉ देकर कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया तथा भगवान सहाय शर्मा, तरूण शर्मा, खुषबु सोनी, पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, मोनू सिंह, मीनू स्कूल के स्टाफ एवं विषेष षिक्षा के प्रषिक्षणार्थियों ने प्रतियोगतिा ने सहयोग किया।
(राकेष कुमार कौषिक)
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, संस्था
मो. न. 982914992

error: Content is protected !!