अवैध डाउनलोडिंग करता एक गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना मसुदा मे पवन पारासर पुत्र प्रधुम्र जाति ब्राहम्ण निवासी न्यु कालोनी रामगज थाना रामगज जिला अजमेर हाल सुपरकेसटस इण्डस्ट्रज प्राईवेट लिमिटेट अधिकारी ने थाना होकर लिखित सुचना दी कि अजमेरी गेट स्थित दुकान मैना मौबाईल पर हमारी कम्पनी के गाने बिना अनुमति के कम्पयुटर की सहायता से थानाधिकारी जाप्ता जीप सरकारी के थाना से रवाना होकर पर अजमेरी गेट मसूदा पहुॅच अजमेरी गेट मसूदा स्थित लडकी के केबिन नुमा दुकान मैना मौबाईल पहुचा जहॉ ग्राहको को मैमोरी कार्ड में गाने डाउनलोड करता हुआ मिला। व उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कमलेष पुत्र हेमराज जाति पडियार उम्र 24 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा होना बताया और उस दुकान का मालिक होना बताया। मौजुदा कम्पयुटर को चैक किया तो उसके माई कम्पयुटर के हिन्दी सौग डी फोल्डर में न्यु सौग में विभिन फिल्मो के गाने पाये गये। दुकानदार कमलेष पडियार से उक्त गाने को डाउनलोड करने के सम्बध में अधिकार पत्र मागा तो नही होना बताया, जिस पर उक्त व्यक्ति का कृत्य जुर्म धारा 63,63बी,65 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध पाया जाने पर एक एईडी मोनिटर, एक सीपीयू, एक किबोर्ड, माउस, दो पावर लीड एक डाटा लीड, एक कार्ड रीडर, एक 4 जीबी मेमोरीकार्ड को कब्जे पुलिस लिया गया व प्लास्टिक के कटटे में डालकर शील्ड मोहर किया गया की कार्यवाही कर गिरफ्तार पर मु.न. 206/15 कोपीराईटस एक्ट 1597 स.उ.नि. रतन सिंह मुल्जिम को गिरफ्तार किया

चोर गिरफतार 2 भैंस व 1 पाडा बरामद
पुलिस थाना केकडी मे रामेष्वर पुत्र बच्छीराम जाति कहार निवासी गुलगांव पुलिस थाना केकडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि को रात्री में बाडे में दो भैंस और एक पाडा बांधकर अपने घर चला गया। सुबह आकर देखा तो नहीं मिली। रात्री में कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 489/15 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर तफतीष हैड कानि0 इन्द्रसिंह के जिम्मे की गई। तफतीष मुल्जिम नन्दलाल पुत्र देवी जाति रेगर उम्र 32 साल निवासी सदारा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को गिरफतार कर उसकी निषादेही से चोरी हुये मवेषी बरामद की गई।

एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी श्योजीराम मीणा एंव ी कैलाष नाथु दुबे को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।

स्थायी वारन्टी मे तीन व्यक्ति का गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय मे स्थायी वारन्टी समुन्दर सिंह पुत्र नारायण सिंह जाति राजपुत उम्र 66 साल निवासी बडली थाना भिनाय जिला अजमेर को कोर्ट केस नं.30/05 में गिरफ्रतार कर न्यायालय ए सी जे एम नं0 01 केकडी में पेष किया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा राज्य स्तर पर वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाए गये अभियान के तहत पुलिस गंज थाना ने स्थाई वारण्टी 1. प्रकाष पुत्र नाथू जाति रेदास उम्र 22 साल नि. भाटी की डांग ग्राम बोराज अजमेर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया ।
पुलिस थाना नसीराबादसिटी मे राजेन्द्र यादव पुत्र हनुमान यादव जाति यादव उम्र 45 साल निवासी होटल काजल मोतीपुरा थाना नसीराबाद सदर तथा हंसराज पुत्र लादूराम जाति बैरवा निवासी बैरवा बस्ती नसीराबाद उम्र 35 साल जिला अजमेर को स्थाई वारन्टी अभियान के दौरान थाना नसीराबाद सिटी द्वारा गिरफतार किया जाकर पेष न्यायलय किया गया

गुमषुदगी दर्ज व तलाष जारी
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे परिवादी 1, भंवर पुत्र कानाजी जाति मेहरात उम्र 60 साल निवासी बिठूर थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा पोत्र सद्धाम पुत्र मस्तान जाति मेहरात उम्र लगभग 15-16 साल निवासी बिठूर तहसील नसीराबाद जिला अजमेर के माता पिता रामगंज मण्डी कोटा मजदुरी का कार्य करते है व मेरा पोत्र सद्वाम ,षेरू, कालु, सेठू मेरे पास ही रहते है व रोजाना सरकारी स्कूल अजबा का बाडिया में पढने जाते है जो अपनी पढाई करके छुट्टी होने के बाद घर पर आ जाते है। मै व मेरी पत्नि रजिया किसी काम से भवानीखेडा आ गये थे। मै व मेरी पत्नि भवानीखेडा से वापस घर आ गये। इसके बाद दिन में स्कूल से छुट्टी होने के बाद मेरे पोत्र षेरू, कालु, सेठू पढाई कर घर पर आये व सद्धाम नही आया तो हमने मेरे तीनों पोत्रो से पूछा कि सद्धाम क्यों नही आया तो उन्होने बताया कि सद्धाम तो सुबह से स्कूल ही नही गया व पता नही वह कहॉ गया है। जिस पर हमने सद्धाम की गांव में व आस-पास में आज दिन तक काफी तलाष लेकिन कही पता नही चला। सद्धाम उस दिन नीले कलर की पेंट व सफेद कलर की षर्ट पहन रखी थी व रंग गेंहुआ व कद करीब 5 फीट है।

लाठी व सरियो से कि मारपीट व धमकाया
पुलिस थाना अलवरगेट मे न्यायालय न्यायिक मजिस्टैट सख्या 6 अजमेर के न्यायालय से अन्तर्गत 156(3) को एक परिवाद परिवादी सौरभ कन्नौजिया जाति धोबी निवासी गणेशगढ शास्त्रीनगर अजमेर का इस आशय का थाना पर प्राप्त हुआ कि परिवादी उक्त पते का रहने वाला है और एक भूखण्ड प्लॉट नारायण सिह याव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी इन्द्रा कॉलोनी टीटी कॉलेज के पीछे अजमेर से उचित प्रतिफल देकर खसरा नम्बर 4881 मिन थेक मालिया प्रथम की होना बताया जाने पर क्रय किया था बॉउण्डी बनाकर परिवादी को दे रखी थी अपने मित्र नीरज व ओमप्रकाश गोड के साथ अपने उक्त प्लॉट से बरसात की झाडिया काटने गया और रजिस्टी दिखाई तो प्रार्थी गणो ने प्रार्थी की रजिस्टी फैक दी और कहा की धोबियो ने हमारा प्लॉट खरीद लिया तो हम अपवित्र हो जायेगे।और कॉलोनी ही अशुद्ध हो जायेगी।और लाठी सरियो लेकर मारपीट पर उतारू हो गये और धमकाया

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गजं मे मुकदमा संख्या 199/15 धारा 341,307 आई.पी.सी. में वांछित अभियुक्त अजय पुत्र रघुनन्दन जाति अग्रवाल उम्र 35 साल नि. अग्रवाल मोहल्ला फामजी चौक नसीराबाद हाल फजलूदीन कार पार्किंग कमला बावडी रोड गंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

शांति भंग के आरोप में 6 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. प्रवीण शर्मा पुत्र बामदेव जाति ब्राहमण उम्र 32 साल नि. दयानन्द कॉलोनी रामनगर थाना गंज अजमेर 2. सुन्दन पुत्र सुरेन्द्र तुलसानी जाति सिन्धी उम्र 24 साल नि. चटाईगंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।

पुलिस गांधीनगर मे आनन्दपालसिंह के फरार होने पर ढ की तरफ से आ रही एक जीप को रोक कर चेक किया तो पीछे परदा लगा हुआ था जिसमें एक महिला बैठी हुई थी व दो व्यक्ति थे। जिससे पूछताछ की तो वह एकदम से हडबडा गई व अपना नाम पता सही नहीं बता पा रही थी जिसको तस्सली देकर नाम पता पूछा तो उपरोक्त नाम पते बताये ।भंवरसिंह, श्रीमती रानी, रामावतार, कालू वैष्णव जिसको उक्त तीनो व्यक्ति घुमाने व मौज मस्ती करने के लिये लाना बताया। गैरसायलान का मामला संदिग्ध लगने पर व सही नाम पते नहीं बताने पर और रात्री के समय महिला को लेकर घूमना संदिग्ध जुर्म कर गुजरने जैसा लगने पर धारा 109/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया

बिमारी से विवाहिता की मौत
पुलिस थाना रामगंज मे को गोल्डसुख कम्पनी अजमेर मे काम करने वाली विवाहिता षिववती पत्नी तारा बंसल उम्र 27 साल जाति बंसल निवासी गांव रतनारी पोस्ट उमरा थाना गलाकोटा जिला सागर (एम0पी0) हाल मजदूर गोल्डसुख कम्पनी अजमेर की बिमारी से मोत हो जाने पर थाना पर नम्बर 25/15 धारा 174 जाफौ मे दर्ज किया गया ।

लुट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास मे सउनि0. कान सिंह द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 140/15 धारा 323,341,384,394 अन्य वांछित मुल्जिम 1, पूरण सिंह पुत्र मेवा जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी फतेहगढ खोकर खेजडा थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को गिरफतार किया गया तथा मुल्जिम को बाद अनुसंधान को सक्षम न्यायालय में पेष किया जाकर जे.सी. भिजवाया गया है।

मिषन मदमस्त में 100 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना पुष्कर 5, बोराडा 1 गेगल 3,दरगाह मसूदा कोतवाली विजयनगर केकडी मदनगंज सरवाड मसूदा ,सिविल लाईन 2, श्रीनगर 1, क्रिंष्चनगंज,1, गेगल आदर्षनगर 2,गांधीनगर ब्यावर सदर, अलवरगेट सावर नसीराबादसिटी 1, श्रीनगर ,दरगाह, सिविल लाईन, विजयनगर रूपनगढ 10, रामगंज नसीराबादसदर मंदनगंज 1, , कोतवाली क्लॉक टावर गंज मागंलियावास 1, गेगल ब्यावरसिटी ब्यावरसदर किशनगढ, बांदरसिदंरी, रूपनगढ अरांई, ,गांधीनगर,भिनाय कुल 28,दिनांक व 510 कि कार्यवाही में नसीराबादसदर अलवरगेट मंागलियावास 3, सरवाड,गेगल, 3, श्रीनगर 3, ,मसूदा 3, भिनाय बान्दरसिंदरी अराई,,रूपनगढ ,कुल 12,पुलिस एक्ट 60 क्रिंष्चनगंज 3, मंदनगंज 1, पुष्कर, ,अराई, गेगल, कोतवाली गंज, में श्रीनगर ,कोतवाली सावर सरवाड 2, क्रिंष्चनगंज सिविल लाईन 1,दरगाह क्लॉक टावर अलवरगेट गांधीनगर क्लॉकटावर आदर्षनगर 2, कुल 9, 207 की कार्यवाही मे श्रीनगर 3, बोराडा 8, मंदनगंज 2, विजयनगर केकडी रामगंज,,दरगाह सरवाड ,गेगल सावर सिविल लाईन, 7, मदनगंज कुल 20 अन्य एम वी एक्ट चालान कुल

षांति भंग मे 25 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना गंज क्लॉकटावर 3, पुष्कर नसीराबादसिटी 4,श्रीनगर , क्रिंष्चनगंज ,सावर बोराडा सरवाड भिनाय रामगंज आदर्षनगर 1, सिविल लाईन 1, अलवरगेट 1, सावर,,दरगाह 2, मागंलियावास 1, ब्यावरसिटी ब्यावरसदर, 1,मसुदा 1, अरांई 1, कुल 25 रूपनगढ गांधीनगर, 4, गेगल केकडी 2, गेगल 3,
आरएन.सी एक्ट 4/6 मे अलवर गेट मे, सावर क्लॉकटावर मसुदा कुल आदर्षनगर मे 13 आर पीजीओ मे ब्यावरसिटी, गेगल स्थायी वारन्टी मेे
पुलिस थाना नसीराबादसिटी मे राजेन्द्र यादव पुत्र हनुमान यादव जाति यादव उम्र 45 साल निवासी होटल काजल मोतीपुरा थाना नसीराबाद सदर तथा हंसराज पुत्र लादूराम जाति बैरवा निवासी बैरवा बस्ती नसीराबाद उम्र 35 साल जिला अजमेर को स्थाई वारन्टी अभियान के दौरान थाना नसीराबाद सिटी द्वारा गिरफतार किया जाकर पेष न्यायलय किया गया

error: Content is protected !!