साहित्य का महाकुंभ अजमेर लिट्रेचर फेस्टिवल 18 सितम्बर से

ajmer lit fesअजमेर, 12 सितम्बर। आगामी 18 से 20 सितम्बर तक त्रिदिवसीय ‘‘अजमेर लिट्रेचर फेस्टिवल 2015‘‘ स्थानीय मेरवाड़ा पैलेस में आयोजित होने जा रहा है।
समारोह के संयोजक.समन्वयक रास बिहारी गौड़ ने बताया कि हिन्दी साहित्य के इस महाकंुभ में देश और दुनिया की नामचीन हस्तियाँ भाग ले रही हैं। रॉक स्टार, हैप्पी न्यू ईयर, वैलकम जैसी हिट फिल्मों के गीतकार इरशाद कामिल, टेलीविजन की दुनिया से तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, बिग बॉस के राजीव पॉल, कवि व लोकप्रिय आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास, समाचार चैनल के चर्चित चेहरे राजदीप सरदेसाई, अभिज्ञान प्रकाश, पुण्य प्रसून वाजपेयी, पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले ओम थानवी, विनोद शर्मा, जयप्रकाश चौकसे सहित अनेक पत्रकार, तरूण विजय, तुषार गाँधी, निखिल डे, धर्मेन्द्र कँवर, तृप्ति पाण्डे, रीमा हुजा सरीके सामाजिक चिंतकों के साथ साहित्य जगत के अनेकानेक नक्षत्र अजमेर के बौद्धिक आकाश को चमकाएंगे।
वरिष्ठ साहित्यकार, आलोचक अशोक वाजपेयी, कवि एवं कला निर्देशक नरेश सक्सेना, कथाकार नन्दकिशोर आचार्य, कवि अशोक चक्रधर, समकालीन व्यंग्य के शिखर ज्ञान चतुर्वेदी, प्रेम जनमेजय, प्रियदर्शन, ओम निश्चल, कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ, तृप्ति पाण्डे, शायर श़ीनकाफ़ निज़ाम, कवयित्री सुमन केसरी, वाग्देवी चक्रधर, प्रभा ठाकुर सहित अनेक कवि, कथाकार, उपन्यासकार उत्सव में अपने पाठकों से रूबरू तो होंगे ही साथ ही साहित्य पर देश में इतनी बड़ी चर्चा का ये सबसे बड़ा मंच भी सिद्ध होगा।
50 के लगभग कुल सत्रों में विभिन्न विषयों पर खुला विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त इस बार उत्सव को अधिक व्यापक और आकर्षक बनाने के लिए समानान्तर काव्य गोष्ठी, व्यंग्य पाठ, नाट्य मंचन, वाचिक मंचन, कला दीर्घा, प्रश्नोत्तरी सरीखी विभिन्न गतिविधियाँ भी रहेंगी।
समारोह की तैयारियों के विषय में जानकारी देते हुए रास बिहारी गौड़ ने बताया कि पूरे फेस्टिवल में अजमेर की ऐतिहासिक एवं पुरातत्व पृष्ठभूमि पर आधारित चार पंडाल बनाए जा रहे हैं जिनके नाम क्रमशः बारादरी, अढाई दिन का झोंपड़ा, गऊ घाट व चौपड़ होंगे। फेस्टिवल में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है तथा पुस्तक प्रदर्शनी, फोटोग्राफ प्रतियोगिता, फूड कोर्ट व फेस्टिवल की विशेष व्यवस्था है।
अजमेर के स्थानीय साहित्यकार, पत्रकार जिनमें पद्मश्री सी. पी. देवल, श्याम माथुर, नवल भाभड़ा, रमेश अग्रवाल, बक्शीश सिंह, प्यारे मोहन त्रिपाठी, डॉ. कुसुम माथुर, कमला गोकलानी, गोपाल माथुर, अनन्त भटनागर, निशा जालोरी, उमेश चौरसिया, शकुन्तला तँवर भी विभिन्न सत्रों के विमर्श में भाग लेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को अजमेर लिट्रेचर फेस्टिवल के सभी सदस्य अन्तिम रूप दे रहे हैं।

error: Content is protected !!