साहित्य जगत की हस्तियों के महाकुम्भ का शुक्रवार को आगाज़

ajmer lit fesअजमेर में साहित्य जगत की हस्तियों के महाकुम्भ का शुक्रवार को आगाज़ होने
वाला है…एक बार फिर अजमेर साहित्यिक इतिहास में अपना नाम दर्ज़ कराने जा
रहा है….शहर के मेरवाड़ा एस्टेट में अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल को लेकर
सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है…साहित्य के इस मेले में मीडिया और
साहित्य की देशभर जगत की हस्तियों का जमावड़ा होगा…आयोजन के आईटी
प्रबंधक गिरीश टांक ने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन सत्रह सत्र आयोजित
होंगे…कार्यक्रम के मुताबिक फेस्टिवल का शुभारम्भ शुक्रवार को सुबह दस
बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा…इसके बाद सुबह ग्यारह बजे से लेकर सवा
बारह बजे तक चार सत्रों में कुमार विश्वास रास बिहारी गौड़ के संग गूफ्तगू
करेंगे…गांधीवाद बनाम गांधीगिरी पर जयप्रकाश चौकसे, नंदकिशोर आचार्य और
अरुण त्रिपाठी, नारी मन की तलाश पर श्रीमति धर्मेन्द्र कँवर, नीरा कुमार,
आरुषि मालिक, विमलेश शर्मा और स्मार्ट सिटी कितना स्मार्ट पर प्रदीप
कुमार पाण्डेय, वी पी सिंह बदनौर, धर्मेन्द्र भटनागर व रिपुंजय सिंह की
चर्चा होगी…दोपहर साढ़े बारह से पौने दो बजे तक अगले सत्रों में इरशाद
कामिल संग निशा जलौरी गुफ्तगू करेंगे…इसके बाद राजस्थानी लोक का ललिल्य
पर सी पी देवल, श्रीमति धर्मेन्द्र कँवर, तृप्ति पाण्डे, उमेश चौरसिया,
साहित्य मेले बाजार या सरोकार पर मनीषा कुलश्रेष्ठ, रास बिहारी गौड़, अरुण
त्रिपाठी, रिज़वान एज़ाज़ और काव्य में युग बोध पर नरेश सक्सेना, शीनकाफ
निज़ाम, प्रभा ठाकुर व ओम निश्चल के बीच चर्चा होगी…आयोजन में दोपहर सवा
ढाई बजे से पौने चार बजे तक के सत्र में उपन्यास से अनुपस्थित नायक पर
राजीव पॉल, ओम निश्चल, भारतेंदु विमल, गोपाल माथुर, संवाद से भाषायी
निहितार्थ में नंदकिशोर आचार्य, शीनफाक निज़ाम, नरेश सक्सेना, संपत सरल और
कथा वाचन में चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की कहानी ‘उसने कहा था’ का वाचिक
मंचन होगा…दोपहर चार बजे से सवा पांच बजे तक साहित्यिक पत्रकारिता के
संकुचित क्षितिज में ओम थानवी, भारतेंदु विमल, रमेश अग्रवाल, गुफ्तगू
अभिज्ञान प्रकाश संग दिलीप पारीक करेंगे…काव्य गोष्ठी में नंदकिशोर
आचार्य, नरेश सक्सेना, प्रभा ठाकुर, नवल किशोर भाभड़ा और सस्कृति का परा
दर्शन में डॉ. राजीव गुप्ता अरुण कुमार त्रिपाठी रिज़वान एज़ाज़ और ओम सैनी
परिचर्चा करेंगे.

फेस्टिवल के रंग अजमेर के संग
अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन में आयोजन स्थल को अजमेर शहर के प्रमुख
स्थलों के रंग में रंगा गया है | इसके लिए मेरवाड़ा स्टेट में चार पांडाल
तैयार किए गए हैं| पांडाल में सैंकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई
है| इसके लिए कोठी के मुग़ल गार्डन को बारादरी शीशमहल को गौ घाट अशोक
गार्डन को ढाई दिन का झोंपड़ा और पूल साइड को चौपड़ का नाम दिया गया है|

प्रवेश और पार्किंग निशुल्क
अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा प्रवेश और पार्किंग की सुविधा
निशुल्क रखी गई है| आयोजन स्थल पर प्रवेश से पहले पार्किंग शुभाष उद्धान
परिसर में निशुल्क होगी आगंतुकों को प्रवेश द्वार से आयोजन स्थल तक ले
जाने के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी|

एसएमएस से रजिस्ट्रेशन
अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल में एसएमएस के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा
राखी गई है। आयोजक संस्था के आईटी प्रबंधक गिरीश टांक के अनुसार फेस्टिवल
में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल के मेसेज बॉक्स में एएलएफआर लिखकर स्पेस
देकर अपना नाम और उम्र लिखकर 7860005444 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके अलावा आयोजन को अजमेर फेस्टिवल की वेबसाइट www.ajmerlit.org पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।

Girish Tak
For Ajmer Literary Society
Phone: 0145-2660424, 8107929219
Email: [email protected], [email protected]
URL: www.ajmerlit.org, www.facebook.com/ajmerlitfest

error: Content is protected !!