नासिक में कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे
नासिक में भरने वाले कुंभ में स्नान के लिए जा रहे। अजमेर के पांच लोगों की इंदौर के निकट दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां शास्त्री नगर में रहने वाले सम्पत राज (55), मित्र जितेन्द्र (45), जितेन्द्र की पत्नी और सास 16 सितम्बर की रात को जब इंदौर से नासिक के लिए रवाना हुए तो सेधवा उनकी वैगनआर कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार पांचों जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सम्पत राज पूर्व सरपंच आनंदी लाल शर्मा के छोटे भाई है। मृतक जितेन्द्र सम्पत राज के नरवर स्थित पेट्रोल पम्प पर काम करता है। पांचों जने अजमेर से ही कार से रवाना हुए थे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
