जिले को खुले से षौच मुक्त बनाने के अभियान की एक दिवसीय कार्यषाला

चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव लेगें भाग
zila parishadअजमेर। जिला कलक्टर डा. आरूषी मलिक के निर्देषानुसार स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत जिले को खुले मे शौच मुक्त करने के अभियान की एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन षनिवार को 11 बजे से जवाहर रंगमंच अजमेर में होगा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष कुमार चौहान ने बताया कि जिले की चयनित 80 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ब्लॉक समन्वयक एवं कनिष्ठ तकनिकी सहायक को प्रषिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा। जिले मे स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत वर्ष 2015-16 मे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कुल लक्ष्य 52000 के विरूद्ध व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल 139824 संशोधित स्वीकृतिया जारी कर 69857 व्यक्तिगत शौचालयो का निर्माण कार्य किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले का आंवटित लक्ष्य का 134 प्रतिषत है। जिले में विद्यालय शौचालय के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया है। वर्तमान मे जिले की देलवाडा, कालेसरा, सराधना, कायड, गगवाना, कालेडा कृष्ण गोपाल, सलेमाबाद, कानाखेडी, सेदरिया, मकरेडा, बरल-द्वितिय, नांद, घूघरा, तबीजी, कडैल, मालियों की बाडी, नोसल व दादिया सहित 18 ग्राम पचंायतो को खुले मे शौच मुक्त करते कर दिया गया है। जिले मे 02 अक्टूबर तक 78 ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने अभियान हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन शनिवार को जवाहर रंगमंच पर रखा गया है। कार्यषाला में जिले की चयनित 80 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ब्लॉक समन्वयक एवं कनिष्ठ तकनिकी सहायक को प्रषिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा।
राज्य सरकार द्वारा जिले को आवंटित 52000 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरूद्ध पंचायत समिति अरांर्इ्र में 7168, भिनाय में 6026, जवाजा में 6930, केकडी में 9615, किशनगढ में 7297, मसूदा में 5118, पीसांगन में 9200 , सरवाड में 4489, श्रीनगर में 14014 शौचालय का निर्माण कर लिया गया है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!