सांसद राठौड़ ने किया स्वच्छता का आह्वान

निर्माणाधीन तासोल रोड के विकास पर बैठक
IMG_0273राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की आदर्श स्थिति के लिये सुंदरता के साथ स्वच्छता की भी आवश्यकता होती हे। दोपहर 2 बजे तासोल रोड स्थित निजी प्रतिष्ठान पर आयोजित मार्बल गेंगसा एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की तासोल रोड को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए निर्माणाधीन रोड के दोनों तरफ पौधरोपण करना चाहिए। इस पर बैठक में ही इसका स्वरुप तय किया गया। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की पसुन्द फोरलेन से आदर्श ग्राम तासोल की दुरी 4 किलोमीटर हे। सांसद राठौड़ की पहल पर सभी व्यवसाइयों ने मिलकर निर्माणाधीन तासोल रोड के दोनों तरफ नीम के पौध लगाने के साथ नाली निर्माण का भी निर्णय लिया। बैठक में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व प्रधान सुरेश जोशी, सरपंच बन्शी लाल सालवी, उपसरपंच गोविन्द प्रजापत,छगन लाल बियाणी, उत्तम कावड़िया, सुनील पगारिया, हिम्मत कटारिया, निर्मल बडोला, हरी शंकर व्यास,मधु सूदन व्यास, ओमप्रकाश मंत्री, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!